Madhya Pradesh

Saurabh Sharma अब तक है फरार, क्या नाकाम हैं जांच एजेंसी और खाकी, सौरभ शर्मा की मिल रही यहां लोकेशन

परिवहन विभाग का घोटालेबाज और काली कमाई करने बाला पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अपनी जिंदगी मजे से जी रहा है और भारत की तमाम जांच एजेंसी उसे अबतक ढूंढ नही पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब खबर यह भी मिल रही है कि Saurabh Sharma भारत में ही है और मौज के साथ रह रहा है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Saurabh Sharma अभी भी फरार है. वो न तो खाकी के हाथ लगा है और न ही जांच एजेंसी के, जबकि वो अपनी जिंदगी मजे के साथ जी रहा है और भारत से कोसो दूर एक नए देश मे अपना जीवन यापन कर रहा है.

Saurabh Sharma अब तक है फरार, क्या नाकाम हैं जांच एजेंसी और खाकी, सौरभ शर्मा की मिल रही यहां लोकेशन

परिवहन विभाग में रहकर अंधी काली कमाई करने बाला मुख्य आरोपी आरटीओ विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अब तक जांच एजेंसी और खाकी के हाथ नही लग पाया है.  जबकि वो लगातार अपने करीबियों के संपर्क में भी है लेकिन फिर भी पकड़ से बाहर है. 

ALSO READ: Mahakumbh Fire News: प्रयागराज महाकुंभ में लगी भीषण आग, कई टेंट और शिविर जलकर खाक

Saurabh Sharma की अन्य राज्यों में है प्रोपर्टी

पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मध्यप्रदेश के साथ साथ कई अन्य राज्यों में भी प्रोपेर्टी खरीद रखी है जिसकी जनाकारी भी निकाली जा रही है. इसके अलावा इस जांच में पूर्व ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की भूमिका भी संदिग्ध समझ मे आ रही है जिसकी भी जांच की जा रही है.

Saurabh Sharma अब तक है फरार, क्या नाकाम हैं जांच एजेंसी और खाकी, सौरभ शर्मा की मिल रही यहां लोकेशन

ALSO READ: Rewa News: मध्य प्रदेश परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा की बड़ी कार्यवाही, रवि मिश्रा और कुलदीप भार्गव को हटाया

कहाँ है Saurabh Sharma

Saurabh Sharma के पीछे तमाम जांच एजेंसी और खाकी पड़ी है लेकिन अभी भी सौरभ शर्मा किसी के हाथ नही लगा. इसके अलावा सौरभ शर्मा की लोकेशन राजधानी दिल्ली के आसपास की मिल रही है. अब देखना है कि यह कब पकड़ में आता है.

ALSO READ: MP News: शादी के मंडप पर दुल्हन की गोद में गिरा दूल्हा फिर हो गई मौत, हैरान करने वाला मामला आया सामने

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!