Mauganj News: मऊगंज जिले में बाइक चोरी का हैरान करने वाला मामला, पलक झपकते ही बाइक ले उड़ा चोर देखिए वीडियो
दुकान के सामने खड़ी बाइक को चंद सेकंड में ले उड़ा चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात मऊगंज जिले के नईगढ़ी कस्बे का मामला

Mauganj News: मऊगंज जिले में बाइक चोरी की हैरान करने वाली घटना हुई है जहां एक अज्ञात चोर चंद सेकंड में सड़क के किनारे खड़ी बाइक को ले उड़ा, जिसका वीडियो अब सामने आया है दरअसल जिस समय बाइक चोरी की घटना हुई उसे समय पास की ही दुकान में एक सीसीटीवी कैमरे में सारा घटनाक्रम कैद हुआ इसका वीडियो अब सामने आया है.
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊगंज जिले के नईगढ़ी कस्बा स्थित गढ़ मार्ग पर अंबिका बीज भंडार के सामने दुकानदार अंबिका प्रसाद कुशवाहा पिता भीमसेन कुशवाहा की मोटरसाइकिल खड़ी थी रात करीब 9 बजे बाइक में सवार होकर आए बदमाशों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए.
बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, सीसीटीवी कैमरे में प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रहा है कि दो की संख्या में बदमाश मोटरसाइकिल में सवार होकर आए और एक बदमाश दुकान के सामने खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी जैसे ही पीड़ित दुकानदार को चली तो इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस थाना नईगढ़ी में दर्ज कराई गई है, प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है, मामले की जांच कराई जा रही है.
ALSO READ: Satna News: सतना मैहर पन्ना जिले को जोड़कर बनेगा नया संभाग.! राज्य मंत्री का पत्र वायरल
One Comment