Business News

SKODA KYLAQ: मोहल्ले बालों को जलाना है तो बजट रखें तैयार, बस कुछ ही दिनों में एंट्री मारेंगीं स्कोडा की नई एसयूवी

अगर आप एक एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहें हैं और आप मोहल्ले बालों को जलाना चाहतें हैं तो प्रीमियम गाड़ियों को बनाने बाली कंपनीं स्कोडा जल्द एक एसयूवी को लांच करने बाली है और यह बेहतर विकल्प हो सकती है. आइये डिटल (Skoda Kylaq) से जानतें हैं.

SKODA KYLAQ: घरेलू बाजार की प्रीमियम गाड़ियों को बनाने बाली कंपनीं स्कोडा जल्द भारतीय बाजार में एक एसयूवी लेकर आ रही है, जो कई सारे ग्राहकों के वजट में फिट बैठ सकती है. अक्सर देखा गया है कि कई सारे ग्राहक इसलिए भी गाड़ी लेते हैं क्योंकि उनको अपने मोहल्ले वालों को दिखाना रहता है और साथ में फैमिली के लिए एक कार भी जरूरी होती है. 

ऐसे में अगर आप एक प्रीमियम गाड़ी को घर लेकर आएंगे तो मोहल्ले वालों को आपसे काफी इर्षा भी होती है अगर आप ऐसे ही मोहल्ले वालों को अपनी तरक्की से जलाना चाहते हैं, तो स्कोडा Kylaq एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है.  क्योंकि स्कोडा की गाड़ियों को भारत में काफी प्रीमियम गाड़ी के तौर पर देखा जाता है.  और यह गाड़ी ऐसे सेगमेंट में आ रही है,

ALSO READ: Nissan Petrol SUV: सलमान खान के बाद अब हर कोई खरीद पायेगा निसान पेट्रोल, जानें डिटल

जिसमें घरेलू बाजार में पहले से मौजूद कई गाड़ियां जैसे मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन,  किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियां शामिल है. आइए जानते हैं कि इस गाड़ी को भारत में कब लांच किया जाएगा? साथ ही इसकी कीमत क्या होगी?

Skoda Kylaq Price In India

स्कोडा कयलक को मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन के सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा,. इसलिए इस एसयूवी की कीमत भी उन गाड़ियों के आसपास रखी जा सकती है. बात करें स्कोडा कयलक (Skoda Kylaq) की कीमत, तो इस एसयूवी को 8 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत से लेकर,

15 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. अगर आप इस एसयूवी के लिए 2.50 से 3 लाख का वजट  तैयार रखेंगे तो फाइनेंस की मदद से स्कोडा कयलक को आसानी से घर ला पाएंगे. लेकिन आपको जरूरत के सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखने होंगे. 

ALSO READ: Maruti Dzire VS Honda City: मारुति की अपकमिंग डिजायर और हौंडा सिटी में किसे लेना है ज्यादा बेहतर, जानें डिटेल

Skoda Kylaq Launch Date In India

स्कोडा कयलक एक मिड-साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसको भारत में 6 नवंबर को लांच किया जा सकता है. लांच होने के बाद यह गाड़ी Tata Nexon, Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Nissan Magnite जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी.

ALSO READ: New Dzire Photo leaked: न्यू डिजायर की फाइनल फोटो आई सामने, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!