Super Meteor 650: बड़ा इंजन तगड़ी पॉवर और कम कीमत बाली इस बाइक की जानिए खास बातें, जानें सभी डिटेल
घरेलू बाजार में 650 सीसी बाले सेगमेंट की सबसे सस्ती क्रूजर बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) के खास बातों के बारे में जान लीजिए क्योंकि इस बाइक की इतनी सारी खूबियां हैं कि जानने के बाद आपका भी मन इसे खरीदने का करने लगेगा.
Super Meteor 650: घरेलू बाजार की पसंदीदा दोपहिया निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड के पास 650 सीसी सेगमेंट में कई सारी बाइक मौजूद है. उन्हीं बाइकों में सबसे ज्यादा कंफर्टेबल और पॉवरफुल बाइक के बारे में कुछ खास बातों के बारे में जानेंगे,
जिसके बाद आपका मन जरूर इस बाइक को खरीदने का करेगा. क्योंकि इस बाइक की कई सारी खूबियाँ हैं. जैसे इस बाइक मे तगड़े फीचर्स, बेहतर माइलेज और तगड़ी पॉवर मिलती है. आइये डिटेल से Royal Enfield की Super Meteor 650 के बारे में जान लेतें हैं.
Super Meteor 650 इंजन और पॉवर
रॉयल एनफील्ड की 648 CC दो सिलेंडर बाली इस बाइक में आपको बड़ा और पॉवरफुल इंजन दिया गया है जो 46.3bhp पॉवर और 52.2Nm का तगड़ा टॉर्क जनरेट करता है.
Super Meteor 650 माइलेज
Meteor 650 में क्लेम्ड माइलेज 24kmpl का है लेकिन इस बाइक के खरीददारों का कहना है कि यह बाइक हाईवे में सही ढंग से चलाने पर 30kmpl तक का माइलेज दे सकती है.
Super Meteor 650 मे मिलती है कम्फ़र्टेबल राइड
Royal Enfield Super Meteor 650 को जिन लोगों ने खरीदा है, उनका कहना है कि यह बाइक काफी ज्यादा कंफर्टेबल है. इस बाइक से 700 से 800 किलोमीटर तक का सफर आसानी से किया जा सकता है.
ALSO READ: TVS iQube: टीवीएस के इस स्कूटर की नवंबर 2024 में हुई तगड़ी बिक्री, जानें डिटेल
Super Meteor 650 की कीमत
Royal Enfield Super Meteor 650 के कीमत की बात करें तो दिल्ली में यह बाइक 3,63,900 रुपये एक्स शोरूम में मिल जाती है जो ऑन रोड लगभग 4.18 लाख रुपये में मिलती है. आपको बता दें कि इस कीमत में आपको पॉवरफुल के साथ बेहतरीन माइलेज बाली क्रूजर बाइक नही मिलेगी.
2 Comments