Business News

Bharat mobility 2025 में Launch होगी Tata Curvv CNG, जानें कीमत और डिटेल

टाटा मोटर्स ने हालहि में अपनी कर्व को लांच किया था लेकिन घरेलू बाजार में कर्व डीजल, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक में लांच किया गया था लेकिन अब तक इस कूपे एसयूवी (Tata Curvv CNG) को सीएनजी में लांच नही किया गया, लेकिन अब इसे जल्द ही Bharat Mobility 2025 में लांच किया जा सकता है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Tata Curvv CNG: टाटा मोटर्स की तरफ से हालहि में अपनी कर्व को लांच किया था लेकिन घरेलू बाजार में कर्व डीजल, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक में लांच किया गया. लेकिन कुछ ग्राहक ऐसे भी थे जो इस कूपे एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब इंतजार खत्म होने बाला है.

Bharat mobility 2025 में लांच होगी Tata curvv CNG, जानें कीमत और डिटेल

क्योंकि जल्द इस कूपे एसयूवी (Tata Curvv CNG) को सीएनजी वेरिएंट में लांच किया जाएगा. आपको बता दें कि जनवरी 2025 में भारत मे Bharat Mobility 2025 शुरू होने बाला है जिसमे कर्व सीएनजी के अलावा और भी कई गाड़ियां लांच होते हुए दिख सकती है. आइये Curvv CNG के बारे में डिटेल सी जानतें हैं.

यह भी पढ़ें: New Kia Syros Launched: किआ ने आज 19 दिसम्बर को लांच की अपनी नई सिरोस, मिलेगी टाटा हुंडई और मरूरी को कड़ी टक्कर

Tata Curvv CNG: Launch Date

Bharat Mobility 2025 अगले साल जनवरी 2025 को शुरू होने बाला है जो 17 जनवरी 2025 से 22 जनवरी तक चलने बाला है. इसी दौरान टाटा कर्व को लांच किया जा सकता है. जिसके बाद इस कूपे एसयूवी की बिक्री में काफी बूस्ट देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta EV 2025: इस दिन भारत मे लांच होगी क्रेटा इलेक्ट्रिक, जानें डिटेल

Tata Curvv CNG: features

टाटा कर्व सीएनजी में आपको पेनोरामिक सनरूफ, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS, बायरलेस चार्जर के अलावा मौजूदा कर्व में मिलने बाले सभी फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: Hyundai Ioniq 9 होगी जल्द भारत में लांच, करेगी सभी की बोलती बंद, जानें डिटेल

Tata Curvv CNG: price

टाटा कर्व सीएनजी के कीमत की बात करें तो इस कूपे एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आसपास रखी जा सकती है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!