Tesla दे रही बिना ब्याज वाले लोन के साथ जिंदगी भर फ्री चार्जिंग की सुविधा, जानें डिटेल
Tesla Car Offer: यूरोप मे टेस्ला की कारों में भारी गिरावट के चलते कंपनीं कई तरह के ऑफर दे रही है. जिसमे ब्याज में छूट से लेकर फ्री चार्जिंग की सुविधा तक दी जा रही है.

Tesla Car Offer: एलन मस्क की।कंपनीं का इस समय बुरा दौर चल रहा क्योंकि कंपनीं की सेल्स काफी ज्यादा कम हो गई. सेल्स देखकर यह समझ मे आने लगा है कि लोग अब इस कंपनीं की गाड़ियों को अब उतना भाव नही दे रही है. जिसकी वजह से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तगडे ऑफर दे रही है.

अब कंपनीं भारत मे भी एंट्री करने वाली है. अब देखना है कि भारत मे इस कंपनीं को क्या रेस्पॉन्स मिलता है. आइये डिटेल से जानतें हैं कि टेस्ला कार क्या क्या ऑफर दे रही है.
ALSO READ: मात्र 7 हजार की ईएमआई में घर लाएं मारुति की यह कार, जानें डिटेल
क्या मिल रहा ऑफर (Tesla Car Offer)
टेस्ला की कारों की सबसे खराब हालत यूरोप में देखने को मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला अपनी कारों की बिक्री को बूस्ट देने के लिए जिंदगी भर फ्री चार्जिंग के साथ साथ ब्याज फ्री लोन ऑफर कर रही है. वहीं कुछ कारों पर 1.99 फीसदी ब्याज पर लोन दे रही है.
ALSO READ: भारत में नई स्मार्टफोन कंपनी की एंट्री, जल्द करेगी अपना First Smartphone Launch, जानिए कब होगा लांच
यह लोन टेस्ला (Tesla) के द्वारा ही दिया जा रहा है जिसमे 1.99 फीसदी ब्याज और 0 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है. और अब इस कंपनी की भारत मे जल्द एंट्री होने वाली है. अब देखना है की भारत मे इस कंपनी को लोग कितना पसंद करते हैं.
ALSO READ: मारुति अर्टिगा से भी सस्ती इस एमपीवी में मिलता है तगड़े फ़ीचर्स, जानिए कीमत, माइलेज
2 Comments