Mauganj News: पति से फोन पर बात कर रही थी महिला और फिर खा लिया जहर, अस्पताल में उपचार दौरान मौत
Mauganj News: पति से फोन पर बात करने के बाद महिला नें निगला जहर, अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम, देर रात 2 बजे हुई घटना, महिला की हालत बिगड़ने पर बेटी नें मचाया शोर...
Mauganj News: मऊगंज जिले के नईगढ़ी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक महिला अपने पति से फोन पर बात करते हुए ही अचानक जहर खा लिया, इसके बाद उसे कर के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया.
यह पूरा मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के अकौरी गांव से सामने आया है, महिला ने पहले तो रात 2:00 बजे पति से फोन पर बात की और फिर थोड़ी देर बाद जहर खा लिया पहले तो इस बात की जानकारी किसी को नहीं लगी लेकिन जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तब बेटी ने शोर मचाया और फिर परिजनों ने तत्काल महिला को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.
महिला नें यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया यह अब तक साफ नहीं हो सका है, इधर परिजन भी महिला के इस आत्मघाती कदम से हैरान और परेशान है.
दरअसल यह घटना बीती देर रात नईगढ़ी के अकौरी गांव की है, घटना के संबंध में महिला के चचेरे ससुर जगविहान साकेत नें जानकारी देते हुये बताया कि म्रतका का नाम आशा साकेत है और वह उनके भतीजे राजेश साकेत की पत्नी है. बताया गया कि पति राजेश पुणे में रहकर नौकरी करता है जबकि महिला अपने बच्चों व सास ससुर के साथ गांव में रहती थी.
बीती रात सब कुछ सामान्य था और रोजना की तरह पति से फोन पर बात करने के बाद महिला नें अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया, घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब देर रात महिला की तबियत बिगड़ने पर बड़ी बेटी नें शोर मचाकर परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद परिजन महिला को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल रीवा लेकर पहुंचे जहां अस्पताल पहुंचते ही महिला नें दम तोड़ दिया.
परिजनों के मुताबिक महिला के तीन बच्चे है और वह सास ससुर के साथ गांव में रहती थी हालाकि घर में किसी भी तरह के विवाद से परिजनों नें इंकार किया है, महिला नें जहर किन कारणों के चलते खाया यह अभी रहस्य बना हुआ है.
One Comment