Upcoming New SUV: Toyota भारत मे ला सकती है एक नई एसयूवी, Fortuner से होगी सस्ती, जानें डिटेल
भारत मे ऑटोमोबाइल बाजार में टोयोटा की गाड़ियों के बढतें डिमांड को देखते हुए टोयोटा (Toyota India) घरेलू बाजार के लिए एक और नई एसयूवी को ला सकता है जो टाटा हैरियर और जीप कंपास के सेगमेंट में आएगी. आइये डिटेल से Upcoming New SUV के बारे में जान लेतें हैं.
Upcoming New SUV: घरेलू बाजार में अगर टॉप सेलिंग कार ब्रांड की बात करें तो टोयोटा (Toyota India) ने किआ (Kia India) को पीछे छोड़कर भारत की 4th सबसे ज्यादा कार बेचने बाली कंपनीं बन गई है. भारत मे टोयोटा की गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए टोयोटा अपने लाइनअप में एक और गाड़ी को ला सकता है जो टाटा हैरियर (Tata Harrier) और जीप कंपास (Jeep Compass) जैसी गाड़ियों को चुनौती देगी.
ALSO READ: Maruti Dzire discontinued: जल्द खरीद लें यह सेडान, बंद हो सकती है मारुति डिजायर?, जानें डिटेल
Upcoming New SUV: भारत मे एंट्री मारेंगीं TOYOTA की एक नई SUV
भारत मे टोयोटा की गाड़ियों के बढ़ते डिमांड को देखते हुए कंपनीं एक और एसयूवी को भारत में लेकर आ सकती है, जो टोयोटा फार्च्यूनर के नीचे और हाईराइडर के ऊपर के जगह में फिट होगी. यह सेगमेंट काफी मोस्ट सेल्लिंग सेगमेंट है.
अगर टोयोटा इस सेगमेंट में किसी एसयूवी को लांच करता है तो बाकी गाड़ियों को काफी मुश्किल हो सकती है क्योंकि यह गाड़ी कई गाड़ियों को तगड़ा कॉम्पटीशन दे सकती है.
Upcoming New SUV: कब होगी लांच
अपकमिंग नई एसयूवी के लांच की बात करें तो इस गाड़ी के लांच की फिलहाल अभी कोई डेट सामने नही आई है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि यह एसयूवी 2025 के फेस्टिव सीजन या फिर 2026 के शुरुआती महीनों में भारत मे अपना कदम रख सकती है.
ALSO READ: Maruti Ertiga VS Kia Carens: दोनो एमपीवी में किसे लेना है फायदे का सौदा, जानिए सभी डिटेल
One Comment