Business News

Upcoming SUV in India: भारत मे जल्द आने बाली हैं ये पांच एसयूवी, जानें सभी की लॉन्च डिटेल

अगर आप आने बाली एसयूवी के बारे मे जानना चाहते हैं या फिर अपने लिए एक गाड़ी लेना चाहते हैं, और आप अपकमिंग गाड़ी के बारे में जानना चाहते हैं कि भारत में कौन-कौन सी एसयूवी जल्द लांच (Upcoming SUV in India) होने वाली है तो इस खबर में हम जानेंगे.

Upcoming SUV in India: भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिल रही है. आज हर कोई एक एसयूवी की ही बात करता है. अगर एसयूवी के अलावा बाकी गाड़ियों के सेल की बात करें तो लगभग सभी गाड़ियों के सेल में कमी देखने को मिली है लेकिन एसयूवी गाड़ियों की सेल में काफी ज्यादा बढ़त देखी गई. अगर आप एसयूवी लवर हैं और आने वाली SUV के बारे में जानना चाहते हैं तो आइये इस खबर के माध्यम से जानेंगे की पांच आने वाली एसयूवी (Upcoming SUV) कौन-कौन सी है.

जल्द लांच होने बाली 5 एसयूवी (Upcoming SUV In India)

Hyundai Venue 2025: Upcoming SUV in India की लिस्ट की पहली गाड़ी है वेन्यू, हुंडई की क्रेटा के बाद सबसे पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी, हुंडई वेन्यू को कंपनीं नए अवतार में पेश कर सकती है. डिजाइन की बात करें तो इस एसयूवी का डिजाइन क्रेटा से मिलता जुलता रह सकता है.

यह भी पढ़ें: Next-Gen Maruti Dizre: मारुति डिजायर की फ़ोटो लीक मे दिखें कई सारे बदलाब, जानिए फीचर्स और लांच डेट

Skoda Kylaq: स्कोडा ने कुछ महीनों पहले एक फोटो को सोशल मीडिया एक्स में शेयर किया था जिसमे यह पता चला कि स्कोडा एक एसयूवी को लेकर आने बाला है. यह एसयूवी Skoda Kylaq के नाम से आएगी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनीं इस एसयूवी में 1 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है और इसका उत्पादन अगले महीने से शुरू किया जा सकता है. यह एसयूवी टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट जैसी गाड़ियों के सेगमेंट में लांच होगी.

यह भी पढ़ें: Maruti Dzire Photo Leaked: मारुति की डिजायर की फ़ोटो लीक, जानें फीचर्स और डिटेल

New Nissan Magnite: निसान की यह गाड़ी एकलौती एसयूवी या कहें गाड़ी है जिसने आज भी भारत मे निसान की पहचान को कायम रखा है. कंपनीं इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन को 4 अक्टूबर को लांच कर सकती है.

Tata Nexon CNG: टाटा की सबसे पॉपुलर एसयूवी कहे जाने बाली गाड़ी टाटा नेक्सन के सेल में कमी देखने को मिल रही है. इसलिए कंपनीं इसके CNG वैरिएंट को जल्द लाने जा रहा है. उम्मीद है कि इस गाड़ी को सितंबर के आखिर या अक्टूबर के शुरुआत में लांच किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Ford India जल्द भारत में शुरू करेगा अपना प्रोडक्शन, कंपनीं ने लगाई इस बात पर मुहर, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!