Mauganj News: मऊगंज जिले के मलकपुर में लगाए जाएंगे 2 लाख पेड़, डिप्टी सीएम करेंगे शुभारंभ
एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत मऊगंज जिले के मलकपुर में 2 लाख सागौन के पेड़ लगाए जाएंगे जिसका शुभारंभ मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला कल करेंगे
Mauganj News: मऊगंज जिले के मलिकपुर में वन विकास निगम द्वारा 2 लाख सागौन के पेड लगाया जायेगा, जिसका शुभारंभ मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला कल एक अगस्त को करेगें. एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वन विकास निगम द्वारा प्रकृति को बचाने के उद्देश्य से मलकपुर में 2 लाख सागौन के पेड़ लगाए जाएंगे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक गिरीश गौतम करेंगे.
ग्लोबल वार्मिंग और प्राकृतिक को बचाने के उद्देश्य से देश भर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है इस कार्यक्रम को एक पेड़ मां के नाम स्लोगन से जोड़ा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आए और पेड़ लगाकर प्रकृति को बचाने में सहयोग करें. इसके पहले पर्यावरण दिवस के मौके पर पूरे देश भर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया था. मऊगंज जिले में भी समस्त पुलिस थाने कार्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया था लेकिन कल 1 अगस्त को मऊगंज जिले के मलकपुर में वन विकास निगम द्वारा 2 लाख सागौन के पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. यह कार्यक्रम 1 अगस्त को शाम 4:00 बजे से आयोजित किया जाएगा.
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला रहेंगे मौजूद
वन विकास निगम द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत मलकपुर में 2 लाख सागौन के पेड़ लगाए जाएंगे, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, देवतालाब विधायक गिरीश गौतम एवं रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल मौजूद रहेगी.
2 Comments