Mauganj News: मऊगंज में प्रशासन का बुलडोजर तैयार, जल्द गिराया जाएगा अतिक्रमण
Mauganj News Today: मऊगंज नगर में जल्द गिने जा रहा है 50 फीट अतिक्रमण, प्रशासन द्वारा भेजा गया नोटिस
Mauganj News: मऊगंज नगर में जल्द ही अतिक्रमण गिरने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए प्रशासन का बुलडोजर पूरी तरह से तैयार है, दरअसल मऊगंज को जिला बने एक वर्ष पूरा हो गया है लेकिन अब तक प्रशासन अतिक्रमण गिराने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ, एक वर्ष बाद भी मऊगंज नगर की सड़क अतिक्रमण की चपेट में है.
दरअसल जिला बनने के पहले मऊगंज में अतिक्रमण गिरने की कार्यवाही की जा चुकी है लेकिन तब भी भेदभावपूर्ण अतिक्रमण गिराया गया, जिसको लेकर व्यापारियों में प्रशासन के प्रति भारी असंतोष व्याप्त है, मऊगंज नगर में डिवाइडर युक्त फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य होना है इसके पहले टू लेन सड़क बनाई जा चुकी है लेकिन तब भी यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी है.
पोल शिफ्टिंग का कार्य शुरू
मऊगंज नगर में शहीद केदारनाथ महाविद्यालय की तरफ से पोल शिफ्टिंग का कार्य ठेकेदार द्वारा शुरू कर दिया गया है, जिसमें सड़क से लगभग 50 फीट की दूरी पर नए बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं, यह पोल शिफ्टिंग का कार्य दुवगवां से लेकर गाड़ा तक किया जाना है लेकिन फिलहाल अभी मऊगंज नगर में ही पोल शिफ्टिंग की जा रही है.
व्यापारियों में असंतोष
मऊगंज नगर में डिवाइड युक्त 4 लाइन सड़क बनने का सिलसिला पिछले 1 से 2 वर्षों से चला रहा है कई बार व्यापारियों को नोटिस दी गई लेकिन मात्र आधा ही अतिक्रमण गिराया गया, जिससे व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है और अब दोबारा से व्यापारियों को अतिक्रमण गिरने का नोटिस दिया गया है, वहीं कई जगह व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि डिवाइडर को तिरछा करके अतिक्रमण को बचाने की राजनीति भी की गई है जिससे उनकी दुकान अतिक्रमण की चपेट में आ रही है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे खड़े राहगीरों पर पलटी ऑटो
अतिक्रमण की चपेट में सरकारी कार्यालय
मऊगंज नगर में स्थित लगभग आधे से अधिक सरकारी कार्यालय अतिक्रमण की चपेट में है अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर सरकारी जमीनों को कब्जे में ले लिया है, इतना ही नहीं सरकारी भूमि में किए गए अवैध निर्माण में विद्युत विभाग द्वारा उन्हें बिजली का कनेक्शन भी दिया गया है. मऊगंज नगर के कुछ सरकारी कार्यालय और सड़क मार्ग आज भी आक्रमण की चपेट में है जहां अवैध कब्जा कर दुकान संचालित की जा रहे हैं.
- मऊगंज वेटरिनरी विभाग मैदान
- कन्या पाठशाला
- सिविल अस्पताल मऊगंज
- आदर्श विद्यालय मऊगंज
- मऊगंज जंगल विभाग कार्यालय
- सिंचाई विभाग कॉलोनी
- पुराना बस स्टैंड
- मऊगंज हायर सेकेंडरी स्कूल
- जनपद कार्यालय मऊगंज
- कृषि विभाग कार्यालय मऊगंज
- विपणन सहकारी समिति मऊगंज
- मऊगंज बरहटा मोड
- मऊगंज भाटी रोड
- मऊगंज बरावं रोड
ALSO READ: Satna To Gaya Train: विंध्य वासियों को गया पहुंचाएगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन, अब नहीं लगेगा ज्यादा समय
One Comment