अपनी ही सरकार में 111 घंटे तक पुलिस कस्टडी में रहे भाजपा विधायक प्रदीप पटेल, छुटने के बाद निकले भोपाल
मऊगंज जिले के महादेवन शिव मंदिर देवरा परिसर का अतिक्रमण हटाने गए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अपनी ही सरकार में 111 घंटे तक पुलिस कस्टडी में रहे, छुटने के बाद निकले भोपाल
मध्य प्रदेश के नवगठित मऊगंज जिले के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल अपनी ही सरकार में 111 घंटे तक पुलिस कस्टडी में रहे और छूटने के बाद रविवार की सायंकाल भोपाल के लिए रवाना हो गए, दरअसल मऊगंज जिले में उस वक्त भारी बवाल मच गया जब मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल झारखंड से सीधे मऊगंज महादेवन शिव मंदिर देवरा अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच गए.
मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरा गांव स्थित महादेवन मंदिर की 9 एकड़ 27 डिसमिल सरकारी भूमि अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए खुद जेसीबी लेकर 19 नवंबर को मंदिर परिसर पहुंच गए जहां उन्हें प्रशासन ने गिरफ्तार करते हुए नजर बंद कर दिया.
अपनी ही सरकार में 111 घंटे तक पुलिस कस्टडी में भाजपा विधायक
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को कलेक्टर के निर्देश पर 19 नवंबर शाम 5:00 बजे पुलिस ने हिरासत में लेते हुए अस्थाई जेल रीवा में रखा जहां 21 नवंबर की शाम लगभग 8:00 बजे विधायक को रीवा के अस्थाई जेल सामुदायिक भवन से रिहा किया गया था जिसके बाद विधायक प्रदीप पटेल दोबारा से महादेवन शिव मंदिर देवरा अतिक्रमण गिराने के लिए पहुंचे जबकि मंदिर परिसर के आसपास धारा 163 प्रभावशील थी.
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल 21 नवंबर की शाम लगभग 9:30 बजे जैसे ही मऊगंज महादेवन शिव मंदिर देवड़ा पहुंचते हैं तो उन्हें दोबारा से गिरफ्तार करते हुए जिले के नईगढ़ी विश्रामगृह में रखा जाता है, इस तरह से मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल अपनी ही सरकार में 111 घंटे तक पुलिस कस्टडी में कैद रहे.
छुटने के बाद भोपाल के लिए रवाना हुए प्रदीप पटेल
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल 24 नवंबर सुबह 10:30 बजे के करीब अस्थाई जेल नईगढ़ी विश्रामगृह से छूटने के बाद देवरा महादेवन शिव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और पत्थर बाजी के दौरान घायल हुए समर्थकों के घर पहुंच कर उनका हाल-चाल जाना और फिर भाजपा कार्यालय मऊगंज पहुंचे जहां गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया.
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल जिन्हें काफी दिनों से राजधानी भोपाल से लगातार बुलवा रहा था पर प्रदीप पटेल जाने को तैयार नहीं थे फिलहाल अब प्रदीप पटेल भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं.
One Comment