Rewa To Goa Special Train: रीवा से गोवा जाने वाले यात्री हो जाए तैयार, रीवा-मडगांव के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
Rewa Madgaon Special Train: नए साल के जश्न में लगेगा चार चांद रीवा से गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने रीवा से मडगांव (गोवा) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है
Rewa To Goa Special Train: अगर आप रीवा-विंध्य क्षेत्र के निवासी है और नए साल का जश्न मनाने गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो ऐसे में आपके जश्न में चार चांद लगने वाला है क्योंकि रेलवे ने रीवा से गोवा के बीच स्पेशल ट्रेन (Rewa To Goa Special Train) चलाने का फैसला लिया है, दोस्तों अक्सर देखा जाता है कि यहां से लोग सर्दियों की छुट्टी में गोवा जैसे जगह जाने का प्लान बनाते हैं लेकिन कोई ट्रेन ना होने की वजह से उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है.
यात्रियों की इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है रेलवे के द्वारा रीवा से मडगांव (गोवा) (Rewa Madgaon Special Train) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, नए साल के जश्न में बड़ी संख्या में लोग गोवा की यात्रा करते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू की जा रही है, मडगांव गोवा का प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जो अन्य शहरों को भी जोड़ता है.
रीवा-मडगांव-रीवा स्पेशल ट्रेन (Rewa Madgaon Special Train)
गाड़ी संया 01703/01704 रीवा-मडगांव-रीवा स्पेशल ट्रेन (Rewa Madgaon Special Train) में कुल 24 कोच होंगे, जिनमें एक फर्स्ट एसी, एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, 11 स्लीपर, चार जनरल और दो एसएलआरडी कोच शामिल हैं, इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही कोच कंपोजिशन किया गया है
Rewa To Goa Special Train Schedule
गाड़ी संख्या 01703 रीवा-मडगांव स्पेशल 22 और 29 दिसंबर को रविवार को दोपहर 12 बजे रीवा स्टेशन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 9:25 बजे मडगांव पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संया 01704 मडगांव-रीवा स्पेशल 23 और 30 दिसंबर को सोमवार रात 10:25 बजे मडगांव से रवाना होकर बुधवार सुबह 8:20 बजे रीवा पहुंचेगी.
ALSO READ: Rewa News: किसान सम्मान निधि तथा फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लापरवाही, 10 सर्वेयरों को पद से हटाया
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन यह ट्रेन (Rewa To Goa Special Train)
रीवा और मडगांव के बीच सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक, कल्याण, पनवेल, रत्नागिरी, कुडाल और थिविम सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन की स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से प्राप्त की जा सकती है.