एमपी के इस जिले मे मिल रहा गाड़ी खरीदने पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट, खरीददारों की लगी भीड़
मध्यप्रदेश की महाकाल नगरी कहे जाने वाले उज्जैन में विक्रमोत्सव 2025 का शुभारंभ हो चुका है. इसके अलावा इस मेले में वाहनों को खरीदने पर तगडा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. आइये डिटेल से जान लेतें हैं.

MP NEWS: महाकाल नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर विक्रमोत्सव 2025 का शुभारंभ हो चुका है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. मेले में वाहन मेला की भी शुरुआत की गई.

जहां ग्वालियर की तरह वाहन खरीदने वालों को रोड टैक्स में 50% की छूट दी जा रही है. जिसको लेकर कई सारे लोग काफी उत्साह के साथ मेले में भाग ले रहें हैं और गाड़ियों की जानकारी ले रहे हैं.
पहले दिन हुई 500 कारों की बुकिंग
मिली जानकारी के अनुसार बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में इस साल विक्रमोत्सव 2025 के दौरान वाहन मेला (उज्जैन वाहन मेला) का भी आयोजन किया गया. इस मेले में ईवी गाड़ियों पर ज्यादातर लोगों का ध्यान जा रहा है और मेले के पहले दिन ही करीब 500 कारों की बुकिंग हो चुकी है.
कब तक चलेगा उज्जैन मेला
26 फरवरी को महाशिवरात्रि अवसर पर शुरू हुए उज्जैन का यह मेला 25 मार्च तक चलेगा हालांकि डीलरों ने इस मेले को 6 मार्च तक बढ़ाने का अनुरोध किया है. इंदौर के डीलरों के अनुसार मेले के पहले दिन ही करीब 500 गाड़ियों की बुकिंग की जा चुकी है.
रजिस्ट्रेशन फीस में 50 प्रतिशत की छूट (उज्जैन वाहन मेला ऑफर) के बाद कारों की बिक्री में और भी ज्यादा वृद्धि आने का अनुमान है. पिछले साल की बात की जाए तो मेले के दौरान 23 हजार गाड़ियों की बिक्री हुई थी लेकिन बार ज्यादा बिक्री का अनुमान जताया जा रहा है.
3 Comments