Satna News: सतना पुलिस की रेडियो शाखा में जाम छलकाने वाले सब इंस्पेक्टर पर कार्यवाही, तस्वीर हुई थी वायरल
MP News: सतना जिले की रेडियो शाखा में जाम छलकने वाले प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे को किया गया निलंबित - Satna News
Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस की रेडियो शाखा (Satna Police Radio Branch) के कार्यालय में जाम छलकाने वाले शाखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है दरअसल रेडियो शाखा कार्यालय सतना से तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे (Sub Inspector Rajesh Pandey) शराबखोरी करते हुए नजर आ रहे थे.
वायरल फोटो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री ने सतना पुलिस की रेडियो शाखा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबित प्रभारी सब इंस्पेक्टर को निलंबन की अवधि में रेडियो मुख्यालय जबलपुर अटैच कर दिया गया है इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.
सतना पुलिस की रेडियो शाखा कार्यालय से बुधवार को तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे (SI Rajesh Pandey) हाफ पैंट और टी-शर्ट पहन कर ऑफिस में बैठे हुए हैं और बगल में रखे एक टेबल पर शराब से भरा डिस्पोजल का गिलास रखा हुआ है तस्वीर में दिख रहे एक अन्य व्यक्ति के हाथ में मोबाइल फोन था जिसकी मोबाइल स्क्रीन पर अश्लील फोटो दिखाई दे रही थी.
प्रभारी सब इंस्पेक्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने यह कार्यवाही की है बताने की इस मामले में एसपी रेडियो रीवा ने प्रतिवेदन भेजा था जिस पर यह कार्यवाही की गई है.
कांग्रेस ने मोहन सरकार को घेरा
सतना पुलिस की रेडियो शाखा में शराबखोरी के मामले में कांग्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट एक पर बीजेपी सरकार एवं मोहन यादव पर निशाना साधा है एमपी कांग्रेस ने इस पूरे मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि “पुलिस का दफ्तर बना शराब पीने का अड्डा, सतना पुलिस रेडियो के प्रभारी राजेश ने मप्र पुलिस के डायल-100 ऑफिस में शराब पी। मोहन यादव जी, ये हो रहा है आपकी सरकार में” हालांकि यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने पर प्रभारी सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस का दफ्तर बना शराब पीने का अड्डा:
सतना पुलिस रेडियो के प्रभारी राजेश ने मप्र पुलिस के डायल-100 ऑफिस में शराब पी।
मोहन यादव जी,
ये हो रहा है आपकी सरकार में ❓ pic.twitter.com/Hlpq8YnNQz— MP Congress (@INCMP) May 15, 2024