Deputy CM Rajendra Shukla: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला की जैकेट में लगा उल्टा फ्लैग बैज, तस्वीर आई सामने
Deputy CM Rajendra Shukla Jacket Flag Batch: सागर जिले में ध्वजारोहण करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जैकेट पर दिखा उल्टा फ्लैग बैज, तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर हुई वायरल
Deputy CM Rajendra Shukla: आजादी के इस पावन पर्व पर स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है इसी क्रम में जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया, 15 अगस्त से पहले ध्वजारोहण करने के लिए हर जिला अनुसार सूची जारी की गई थी, जिसमें मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला (Deputy CM Rajendra Shukla) को सागर में ध्वजारोहण करना था.
ALSO READ: 1 वर्ष का हुआ मऊगंज जिला: आन बान शान से लहराया तिरंगा कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
विज्ञापन:
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला आज 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण करने के लिए सागर पहुंचे हुए थे जहां पीटीसी ग्राउंड में उन्होंने ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली, इस अवसर पर सागर कलेक्टर सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, लेकिन उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के जैकेट पर उल्टा फ्लैग बैज लगा हुआ था, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इतना ही नहीं राजेंद्र शुक्ल के साथ मौजूद उल्टे फ्लैग बैज पर ना तो कलेक्टर की नजर गई और ना ही पुलिस अधीक्षक कोई यह दिखाई दिया.
यह तस्वीर तब सामने आई जब खुद राजेंद्र शुक्ला के सोशल मीडिया अकाउंट X से ध्वजारोहण की तस्वीर शेयर की गई, इस तस्वीर में वह परेड की सलामी लेते हुए एवं ध्वजारोहण करते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन किसी की नजर उनके जैकेट पर लगे उल्टे फ्लैग बैच पर नहीं गई. बता दें कि राजेंद्र शुक्ला विंध्य क्षेत्र के कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं, वहीं वर्तमान में यह मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जैसे पद पर पदस्थ हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हैं.
नमो स्वतंत्र भारत की ध्वजा, नमो, नमो
नमो नगाधिराज-शृंग की विहारिणी…आज भारत के 78वें स्वतंत्र दिवस के अवसर पर पीटीसी ग्राउंड, सागर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ एवं ध्वजारोहण कर यहां उपस्थित सभी गणमान्यजनों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर भारत माता को… pic.twitter.com/7UXMSYCrfj
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) August 15, 2024
विज्ञापन:
2 Comments