Madhya Pradeshसरकारी योजना

MP Soybeans MSP Price: मध्य प्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा, सरकार द्वारा ₹4,892 प्रति क्विंटल की MSP को मिली मंजूरी

Madhya Pradesh Soybeans MSP Price Hike: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने केंद्र सरकार को एसपी की दर 4892 रुपए प्रति क्विंटल करने का प्रस्ताव भेजा था जिस पर तत्काल केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति मिल गई है इससे सोयाबीन किसानों को अधिक मुनाफा होगा

Madhya Pradesh Soybeans MSP Price: मध्य प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने किसानों को एक बार फिर से बड़ा तोहफा दिया है, राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने 4892 रुपए प्रति क्विंटल MSP के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिससे प्रदेश भर के लाखों किसानों का फायदा होने वाला है गौरतलाप है कि कुछ दिन पहले किसानों ने MSP बढ़ाने की मांग की थी जिसको लेकर मोहन सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था और अब इस पर मोहर लग चुकी है.

मध्य प्रदेश सोयाबीन के मामले में पूरे देश भर में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है जिसके बाद सोयाबीन के किसानों ने अच्छी पैदावार को देखते हुए कहा था कि मौजूदा समय में उन्हें कम कीमत मिल रही है सरकार ₹4000 प्रति क्विंटल के दाम को बढ़ाएं अन्यथा हम सोयाबीन की फसल नहीं बचेंगे.

किसानो की इस मांग को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा केंद्र सरकार को MSP बढ़ाने के लिए 10 सितंबर को एक प्रस्ताव भेजा था जिस पर सरकार ने तुरंत ही हरी झंडी दे दी, इस फैसले से प्रदेश के किसानों को ₹800 प्रति क्विंटल के हिसाब से फायदा होने वाला है.

 ALSO READ: MP News: गणेश जुलूस पर पत्थर बाजी के मामले में नप गए रतलाम एसपी, अब अमित कुमार को मिली जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया आभार

केंद्र सरकार के इस फैसले का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वागत करते हुए आभार जताया है इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद किया है मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पोस्ट करते हुए लिखा है.

“किसानों के कल्याण के लिए संकल्पित मध्य प्रदेश सरकार… आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सदैव किसानों की चिंता की है। इसी क्रम में सोयाबीन खरीदी के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ₹4,892 प्रति क्विंटल की प्रस्तावित MSP को कल केंद्र सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा गया था, जिसे तुरंत आज स्वीकृति मिल गई है। किसानों के हित में लिए गए इस निर्णय हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी, केंद्रीय कृषि मंत्री जी एवं वाणिज्य मंत्री जी का प्रदेश के अन्नदाताओं की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

 ALSO READ: Rewa News: विंध्य क्षेत्र वासियों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, दिवाली और छठ पूजा के त्योहार पर चलेगी दोगुनी स्पेशल ट्रेन

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!