दुर्घटनाग्रस्त वाहन देंगे धीरे चलने की प्रेरणा, सोहागी पहाड़ में हादसा रोकने का अनूठा प्रयास
Rewa Sohagi Pahad (रीवा सोहागी पहाड़) मे कई प्रयास के बाद भी हादसों मे कमी नही आ रही. ऐसे में हादसों को कम करने के लिए एक अनूठा प्रयास किया गया है. अब दुर्घटनाग्रस्त वाहन देंगे धीरे चलने की प्रेरणा.

Rewa News: लगातार प्रयास के बाद भी रीवा के सोहागी पहाड़ मे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या मे कोई भी नहीं आ रही है. इसी समस्या को देखते हुए पुलिस द्वारा सोहगी पहाड़ मे एक अनूठा प्रयास किया गया है.
पुलिस द्वारा सोहगी पहाड़ मे दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रखवाया गया है, जो आने वाले दूसरे ड्राइवरों को धीरे चलने और सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की प्रेरणा देंगे. इसके अलावा तेज रफ्तार का अंजाम याद दिलाएंगे.
सोहागी पहाड़ मे आए दिन होतें हैं हादसे
सोहागी पहाड़ पर आए दिन सड़क हादसों की खबर मिलती है. हर साल इन दुर्घटनाओं मे कई जिंदगियां और कितनों के घर तबाह हो जाते हैं. प्रशासन लगातार इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने प्रयास कर रहा है, लेकिन हादसों की संख्या मे कमी नहीं आ रही.
पुलिस की अनूठी पहल, दुर्घटनाग्रस्त वाहन देंगे धीरे चलने की प्रेरणा
पुलिस द्वारा सोहगी पहाड़ मे एक अनूठा प्रयास किया गया है. पुलिस द्वारा सोहागी पहाड़ पर कई एक्सीडेंट वाले प्वाइंट्स चिंहित किए गए हैं और वहां हादसों में कंडम हुए वाहनों को डेमो के रूप में रखवाया गया है. इसके अलावा इन कबाड़ वाहनों मे रेडियम भी लगवाया गया है, ताकि रात में दूर से ही चमकें और चालकों को आसानी से दिख सके.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में खुलेआम नशीली कफ सिरप की बिक्री, सामने आया वीडियो
ढलान पर ब्रेकर बनाना दुर्घटनाओं को देता है न्योता
सोहाड़ी पहाड़ की ढलान मे कई सारे ब्रेकर बनाए गए हैं. जिनकी वजह से भी ज्यादातर दुर्घटनाएं होती है. अक्सर देखा गया है की, जब भारी वाहन ढलान वाली सड़कों पर ब्रेकर से होकर गुजरतें हैं तो वे अनियंत्रित हो जाते हैं
और ड्राइवर अपना कंट्रोल खो देता है. आपने अक्सर देखा भी होगा कि भारी वाहन ब्रेकर से थोड़ी दूर आगे जाकर ही ज्यादातर दुर्घटनाग्रस्त होतें हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में झुमके के लिए चोरों ने काट लिया महिला सरपंच का कान
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और क्या किया जा सकता है.
सबसे पहले तो यह ध्यान देना चाहिए कि अगर ढलान के बीच में ब्रेकर होगा, और सहायक संकेत नहीं होगा तो ब्रेकर के अचानक आने की वजह से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. क्योंकि ढलान पर वाहन पहले से ही गुरुत्वाकर्षण की वजह से तेज गति में होते हैं.
और अगर ऐसे में अचानक ब्रेकर आ जाता है तो वाहन चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा पाता, जिससे दुर्घटना हो सकती है. इसके अलावा सड़कों को काफी बेहतर बनाकर, जगह जगह पर स्पीड कम करने के संकेत देकर भी चालकों को सचेत किया जा सकता है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा सतना आने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रक्षाबंधन से पहले ही फुल हुई ट्रेनें