All New Skoda Enyaq को Bharat Mobility 2025 में किया जाएगा शोकेस, जानिए कब होगी लांच
घरेलू बाजार में हमेशा से पॉपुलर रही कार निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी एक इलेक्ट्रिक गाड़ी को लाने की तैयारी में जुटी है और इसे कल 8 जनवरी को ग्लोबल स्तर पर पेश किया जाएगा. आइये जानतें हैं Upcoming Skoda Enyaq को भारत मे कब लॉन्च किया जाएगा.

All New Skoda Enyaq: घरेलू बाजार में हमेशा से अपनी तगड़ी बिल्ड क्वालिटी और पॉवरफुल इंजन के साथ गाड़ियों को लांच करने बाली कार निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी एक इलेक्ट्रिक गाड़ी को पेश करने की तैयारी में जुटी है. जिसे कल 8 जनवरी को Global मार्केट में पेश किया जाएगा.
भारत मे Upcoming Skoda Enyaq कब पेश होगी, कितनी रेंज ऑफर की जाएगी और फ़ीचर्स कैसे मिलेंगे. चलिए जानतें हैं.
All New Skoda Enyaq Global Debut
स्कोडा की तरफ से अपनी अपकमिंग गाड़ी के तौर पर Enyaq को ग्लोबल मार्केट में कल 8 जनवरी को पेश किया जाएगा. यह पूरी तरह से कंपनीं की एक नई गाड़ी होगी.
ALSO READ: Maruti Suzuki Invicto 2025 में मिल रहा 2 लाख से भी ज्यादा का Discount Offer, जानिए डिटेल
All New Skoda Enyaq का टीजर हुआ जारी
कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के बेस होने के पहले ही सोशल मीडिया में कुछ सेकंड का टीजर वीडियो जारी किया गया है. जिसमें इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के एक्सटीरियर की कुछ जानकारी सामने आई है. जारी किए गए टीजर में इस गाड़ी के हेडलाइट्स, एलॉय व्हील और शार्क फिन एंटीना को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है.
ALSO READ: Best Selling SUV Dec 2024: जानिए किस एसयूवी ने मारी बाजी, किसकी सेल्स हुई सबसे ज्यादा
All New Skoda Enyaq रेंज
मिली जानकारी के अनुसार SKODA ENYAQ में 77kWh की क्षमता वाला बैट्री पैक दिया जा सकता है जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकता है.
All New Skoda Enyaq कब होगी भारत मे लांच
स्कोडा की इस कूपे एसयूवी को कल 8 जनवरी को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा जिसके बाद इसको भारतीय बाजार में लाया जाएगा. हालाकि इस कूपे एसयूवी को Bharat Mobility 2025 में शोकेस किया जाएगा और साल के आखिर में इसे लांच भी किया जा सकता है.
One Comment