Business Newsसरकारी योजना

Bike Mileage Tips: कमाल की टिप्स पता लगी है, बिना एक रुपये खर्च किये बाइक का बढ़ जाता है माइलेज

अगर आप अपनी बाइक के माइलेज को लेकर परेशान हैं तो कुछ ऐसी टिप्स के बारे में यहां जनाकारी मिलेगी जिससे आपके बाइक का माइलेज बढ़ जाएगा. आइये Bike Mileage Tips के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

Bike Mileage Tips: जब आप कोई भी बाइक खरीदतें हैं तो शुरू शुरू में उसका माइलेज कम रहता है. लेकिन पहली सर्विस के बाद उसका माइलेज बढ़ जाता है और कंपनीं द्वारा बताई गई माइलेज आपको आसानी से मिलती है. लेकिन धीरे-धीरे बाइक पुरानी होने लगती है.

और आपके बाइक का माइलेज (Bike Mileage) कम होने लगता है. अगर आप अपने बाइक माइलेज को बढ़ाना चाहतें हैं और अपनी बाइक के माइलेज से परेशान हैं तो आज कुछ बढ़िया टिप्स (Bike Mileage Tips) के बारे में जानेंगे, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी बाइक का माइलेज बढ़ा सकतें हैं.

बाइक का रखें ध्यान

अक्सर देखा गया है कि जब कोई भी नई बाइक लेता है, तो शुरू-शुरू में उसका खूब ख्याल रखता है लेकिन जब बाइक पुरानी होने लगती है तो उसकी वाशिंग कराने का भी टाइम नही मिलता, जिससे बाइक गंदी रहती है और जंग लगने लगती है. क्योंकि मिट्टी बाइक के लुब्रिकेंट को अपनी तरफ खींच लेती है.

ALSO READ: Royal Enfield Scram 440 हुई पेश, मिल रहा ज्यादा पावर और टॉर्क, जानें डिटेल

जिससे फ्रिक्शन बढ़ जाता है, और इंजन को ज्यादा मेहनत करना पड़ता है और माइलेज कम होने लगता है. इसलिए आपको अपनी बाइक की सफाई का ध्यान रखना चाहिए.

ऑयलिंग का रखे ध्यान

किसी भी बाइक के ऐसे पार्ट जिनका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है जैसे गियर लीवर, आगे और पीछे के पहिये की बैरिंग, चैन इत्यदि में समय समय पर ऑयलिंग करते रहना चाहिए इसके अलावा बाइक का इंजन ऑयल और ब्रेक ऑयल को चेक करके बदलते रहना चाहिए. इससे आपकी बाइक के इंजन मे लोड कम पड़ेगा और बाइक स्मूथ चलेगी जिससे अच्छा खासा माइलेज देगी.

ALSO READ: Honda Activa e Launched: Ola और iQube को टक्कर देने लांच हुई हौंडा एक्टिवा ई, जानें डिटेल

टायर प्रेशर का रखें ध्यान

आपको अपनी बाइक में अच्छा माइलेज पाने के लिए टायर के प्रेशर की भी अहम भूमिका रहती है. अगर टायर में प्रेशर कम रहेगा तो इंजन में लोड बढ़ेगा और माइलेज में कमी आएगी.

ALSO READ:  Bharat Mobility Global Expo 2025: जानिए कब होगा भारत मोबिलिटी ग्लोवल एक्सपो, क्या होगा इस बार खास, आइये जानतें हैं.

क्लच और ब्रेक का करें सही से इस्तेमाल

अगर आप बाइक चलातें समय सही से ब्रेक और क्लच का इस्तेमाल नही करतें तो इससे भी आपको अपनी बाइक में कम माइलेज मिलेगा. इसलिए हमेशा ध्यान रखें की बाइक को चलाते समय सही से क्लच का इस्तेमाल करें और बिना वजह के ब्रेक का इस्तेमाल करने से बचें.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!