Business News

Best Folding Phones 2024: बजट की नही है दिक्कत तो आपके लिए ये फोल्डिंग फ़ोन हो सकतें है बढ़िया बिकल्प

स्मार्टफोन बाजार में इस समय हर किसी को फोल्डिंग फ़ोन के बारे में बात करना या जानना काफी पसंद है. कई सारे लोग ऐसे है जिन्हें फोल्डिंग फ़ोन काफी पसंद हैं और वे हर लेटेस्ट फ़ोन को इस्तेमाल भी करतें हैं. अगर आप भी एक फोल्डिंग फ़ोन खरीदना चाहतें हैं तो आइये 3 फोल्डिंग फ़ोन (Best Folding Phones 2024) के बारे में जान लेतें हैं.

Best Folding Phones 2024: घरेलू बाजार में इस समय कई सारे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. आज भारत में वजट फ्रेंडली स्मार्टफोन (Bought Friendly Smartphone) से लेकर कई सारे महंगे फ़ोन उपलब्ध है. इस समय भारत मे फोल्डिंग फोन में काफी ज्यादा कॉम्पटीशन देखने को मिल रहा है.

अगर आप भी यह जानना चाहतें हैं कि कौन सा फोल्डिंग फोन लिया जाए. तो चलिए आज जान लेतें हैं की कौन कौन से फोल्डिंग फ़ोन उपलब्ध हैं जिन्हें लेना एक बेहतर सौदा हो सकता है.

Best Folding Phones 2024

अगर आपके पास वजट की कोई समस्या नही है और आप एक फोल्डिंग फ़ोन खरीदना चाहतें हैं तो आइये आज 3 फोल्डिंग फोन के बारे में जान लेतें हैं, जो इस समय भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबकी पसंद बन हुए हैं.

ALSO READ: Jio Recharge Plan: दिवाली के मौके पर जिओ यूजर्स को तोहफा!, सस्ता हुआ 84 दिन वाला रिचार्ज प्लान

Samsung Galaxy Z Fold 6: सैमसंग के इस प्रीमियम और नए फोल्डिंग फोन के बारे में बात करें तो यह काफी ज्यादा प्रीमियम फोल्डिंग फोन हैं और इस समय इस फोन की मार्केट में काफी चर्चा भी है. सैमसंग काफी समय से फोल्डिंग फोन की दुनिया मे राज कर रहा है,

इस लिए सैमसंग पर लोगो को ज्यादा भरोसा भी है. इस समय यह फोल्डिंग फोन लेना हर किसी के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. सैमसंग के इस फोल्डिंग फोन (Samsung Galaxy Z Fold 6 Price)
की शुरुआती कीमत 1,52,499 रुपये है.

ALSO READ: Samsung Galaxy S25 Ultra: कब होगा सैमसंग का नया अल्ट्रा लांच, कितना होगा डिजाइन में बदलाब, आइये जानतें हैं

Oneplus Open: अगर आप एक।फोल्डिंग फ़ोन की तलाश में हैं और एक नया और सबसे अलग दिखने।बाला फोल्डिंग फोन लेना चाहतें हैं तो Oneplus का यह फोल्डिंग फोन एक बेहतर विकल्प हो सकता है. कीमत की बात करें तो (Oneplus Open Price) इस फोल्डिंग फोन का फ्लिपकार्ट पर 512GB वेरिएंट 1,15,000 की शुरुआती कीमत में मिल रहा है.

ALSO READ: Realme GT7 Pro: 24 GB रैम के साथ आएगा यह तगड़ा फोन, कई डिटेल आई सामने

Google Pixel 9 Pro Fold: अगर आप एक फोल्डिंग स्मार्टफोन देख रहें हैं और आप सभी दोस्तों के बीच एक अलग और प्रीमियम फोल्डिंग फोन इस्तेमाल करना चाहतें हैं तो गूगल का फोल्डिंग फोन सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. कीमत की बात करें तो (Google Pixel 9 Pro Fold Price) फ्लिपकार्ट पर इस (Google Folding Phone) फोन की शुरुआती कीमत 1,72,999 रुपये है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!