Best Looking Scooter Suzuki Access E हुई Bharat Mobility 2025 में शोकेस, जानें डिटेल
Honda Activa E के बाद सुजुकी भी अपनी पॉपुलर स्कूटर Suzuki Access E को शोकेस कर दिया है. आइये जानतें हैं कि इस स्कूटर में क्या क्या फ़ीचर्स ऑफर किये गए हैं और रेंज कितनी मिलेगी.
Suzuki Access E: घरेलू बाजार में पॉपुलर दोपहिया वाहनों की बिक्री करने बाली कंपनीं Suzuki भी दूसरी कंपनियों की तरह अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ घ्यान देना शुरू कर दिया है. जिसका परिणाम की कंपनीं ने अपनी कई सालों से पॉपुलर रही,
Suzuki Access के इलेक्ट्रिक अवतार को Bharat Mobility 2025 के दौरान शोकेस किया है. यह स्कूटर कितना बेहतर है, इसमें क्या क्या फ़ीचर्स दिए जा रहें है और इस स्कूटर में दी गई बैटरी से इसे कितनी रेंज मिलेगी, आइये डिटेल से जानतें हैं.
ALSO READ: New Honda Activa E हुई Auto Expo 2025 में शोकेस, कीमतों का हुआ खुलासा, जानें डिटेल
Suzuki Access E फ़ीचर्स
सुजुकी की इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सुजुकी राइड कनेक्ट एप, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कलर्ड TFT एलसीडी स्कीन, ड्राइविंग मोड़ जैसे ईको, राइड ए, राइड बी और रिवर्स मोड, नेविगेशन, ट्रैफिक अपडेट के अलावा कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.
ALSO READ: New BMW S1000RR हुई Auto Expo 2025 में लांच, जानिये क्या मिल रहा खास और कितनी है कीमत
Suzuki Access E बैटरी और रेंज
कंपनीं के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.07 KWh की लिथियम ऑयन फास्फेट बैटरी दी गई है. जिससे इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 95 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
ALSO READ: Ampere Magnus Neo हुआ लांच, Affordable Price और 100 Km रेंज के साथ मिल रहे तगडे फ़ीचर्स