Mauganj News: रीवा से बस में सवार होकर मऊगंज पहुंचे भाजपा विधायक प्रदीप पटेल, सरकार को वापस की सुरक्षा
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल (Mauganj MLA Pradeep Patel) ने शान द्वारा दिए गए राइफल धारी के साथ अपने दोनों गनमैन की सुरक्षा को भी वापस कर दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
Mauganj News: मोहन सरकार में अधिकारियों की चौखट में दंडवत होकर सियासी हलचल पैदा करने वाले मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल (Mauganj MLA Pradeep Patel) के वीडियो की चर्चा अभी रुकी ही नहीं थी कि एक दूसरे वीडियो ने दोबारा से घमासान मचा दिया है, सूत्रों की माने तो अगर विधायक प्रदीप पटेल की नाराजगी दूर नहीं होती तो जल्द ही इस्तीफा भी दे सकते है.
प्रदीप पटेल ने पिछले दिनों रीवा आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे के कार्यालय में पहुंचकर दंडवत होकर मदद की गुहार लगाई थी, जब हमने इस संबंध में प्रदीप पटेल (Mauganj MLA Pradeep Patel) से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों के शह पर मेरे विधानसभा क्षेत्र में नशे का कारोबार चल रहा है.
इस दौरान प्रदीप पटेल ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर की थी बाद में भाजपाइयों ने विधायक प्रदीप पटेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने की मांग को लेकर मऊगंज पुलिस अधीक्षक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन पत्र सोपा था. इसके बाद दो राइफल धारी सुरक्षाकर्मी विधायक की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे लेकिन मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने राइफल धारी पुलिस कर्मियों के साथ-साथ अपने दोनों गैन मैन को भी वापस कर दिया.
इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रदीप पटेल रीवा से बस में सवार होकर मऊगंज की ओर आ रहे हैं, विधायक होने के बावजूद भी प्रदीप पटेल ने शासन द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं को त्याग दिया है, विधायक ने कहा कि अब मैं क्षेत्र में जाने के लिए भी बाइक और साइकिल की मदद लूंगा, विधायक प्रदीप पटेल इसलिए भी नाराज है क्योंकि अब तक नशा कारोबारी के खिलाफ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
One Comment