BSNL 99 Rupees Recharge Plan ने दिया हर कंपनीं को झटका, बीएसएनएल में पोर्ट कराने बालों की लगी भीड़
TRAI के निर्देश के बाद BSNL ने अपना पहला दांव खेल दिया है. जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि अगर बीएसएनएल अपने नेटवर्क की समस्या दूर कर ले, तो हर ग्राहक पोर्ट करा कर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ जुड़ जाएगा. आइये डिटेल से BSNL 99 Rupees Recharge Plan के बारे में जानतें हैं.

BSNL 99 Rupees Recharge Plan: अगर आप मोबाइल यूजर हैं और आपको महंगे महंगे डेटा पैक की जरूरत होती है तो आप बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान के बारे में जरूर जानतें होंगे. Bsnl Recharge Plan की अगर आप लिस्ट उठाकर देखेंगे तो,
आपको यह तो समझ मे आ ही जायेगा कि दूसरी कंपनियों की तुलना में Bsnl के रिचार्ज प्लान काफी सस्ते हैं. आइये BSNL 99 Rupees Recharge Plan के बारे में जानतें हैं.
BSNL 99 Rupees Recharge Plan
TRAI के निर्देश के बाद BSNL ने एक ऐसा प्लान लांच किया है, जिसमे आपको 17 दिन की वैलिडिटी दी जाएगी. इसके साथ ही आपको इस रिचार्ज में पूरे 17 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग देखने को मिलेगी. आइये इस प्लान के बारे में डिटेल से जानतें हैं.
ALSO READ: BSNL 2GB Per Day Plan के पीछे पड़े लोग, कंपनीं का है यह Best Recharge प्लान
BSNL 99 Rupees Recharge Plan में क्या मिल रहा खास
BSNL के 99 रुपये रिचार्ज प्लान के बारे में बात करें तो, इस प्लान के लिए 99 रुपये खर्च करने होंगे. जिसमे आपको 90 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुबिधा मिलेगी. आपको बता दें कि TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने सभी
ALSO READ: Airtel Voice And Sms Plan हुआ Launch, पुराने प्लान से 110 रुपये है सस्ता
टेलीकॉम कंपनियों को यह निर्देश दिया था कि एक ऐसा प्लान लेकर आये जिसमे अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस का विकल्प मिले. अगर किसी को डेटा की आवश्यकता नहीं है, तो उनके लिए एक ऐसा प्लान भी हो जिसके लिए कम कीमत चुकानी पड़े.
One Comment