Mauganj News: फोन कॉल पर भिड़े सीएमओ और वेटरनरी डॉक्टर, CMO ने कहा सारी नेतागीरी उतार दूंगा
मऊगंज जिले में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर हनुमना सीएमओ और विटनरी डॉक्टर आमने सामने दोनो के बीच तू तू मैं मैं ,ऑडियो हो रहा वायरल
Mauganj News: मऊगंज जिले के हनुमना से एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सीएमओ और वेटरनरी डॉक्टर के बीच फोन पर खूब तू तू मैं मैं हो रही है, दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें हनुमना CMO वेटरनरी डॉक्टर को यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि तुमको बहुत नेता गिरी चढ़ी है सारी नेता गिरी उतार दूंगा.
ALSO READ: Sidhi Rape Kand: सीधी जिला फिर हुआ कलंकित, रंजना मैडम बनकर सात आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म
इस मामले को लेकर हनुमना वेटरनरी डॉक्टर केके गुप्ता (विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी) ने सीएमओ अरुण त्यागी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एसडीएम मऊगंज को शिकायती पत्र सौंपा है यह पूरा मामला नाली की साफ सफाई से जुड़ा हुआ है दरअसल वेटरनरी डॉक्टर केके गुप्ता के घर के सामने स्थित नाली की साफ सफाई न होने से गंदगी फैल रही है.
MP News: नाली की साफ सफाई को लेकर फोन पर CMO और वेटरनरी डॉक्टर के बीच तू तू मैं मैं, मामला मऊगंज जिले के हनुमना का #viralaudio #Viralvideo #mpnews #rewa #mauganj pic.twitter.com/UklvZynhw4
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) May 25, 2024
ALSO READ: Nautapa 2024: “हाय गर्मी” आज से शुरू हुआ नौतपा, एमपी के कई शहरों में पारा 44 के पार
जिसकी शिकायत वेटरनरी डॉक्टर केके गुप्ता द्वारा हनुमना नगर परिषद के सीएमओ अरुण त्यागी से की गई लेकिन इस बात से नाराज होकर सीएमओ ने वेटरनरी डॉक्टर को फोन पर ही फटकार लगा दी, सीएमओ ने कहा कि ज्यादा होशियारी चढ़ रही हो तो तेरी होशियारी अंदर कर दूंगा इस बात से नाराज होकर वेटरनरी डॉक्टर ने सीएमओ पर कार्यवाही की मांग की है. वेटरनरी डॉक्टर और सीएमओ के बीच कहां सनी का मामला धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है अब देखते हैं कि मामले में अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में मंदिर मस्जिदों से हटाए गए लाउडस्पीकर, जानिए वजह
One Comment