रीवा सहित 5 बड़े शहरों मे खुलेंगे बिजली थाने, अब आरोपियों के खिलाफ दर्ज होगी एफआइआर
मध्यप्रदेश के रीवा सहित 5 बड़े शहरों मे खुलेंगे बिजली थाने जिसमे इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर शमिल हैं. यह बिजली थाने चेकिंग अभियान के दौरान अमले को सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करेंगे.

एमपी न्यूज: मध्यप्रदेश में अब जल्द खोले जाएंगे बिजली थाने. जिसकी शुरुआत सबसे पहले छह बड़े शहर इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, उज्जैन से की जाएगी. जिसके बाद अगले चरण में बाकी अन्य शहरों में भी इन थानों की स्थापना की जाएगी.
ये बिजली थाने चेकिंग अभियान के वक्त अमले को सुरक्षा देंगे, औचक निरीक्षण के साथ केस डायरी तैयार करेंगे. इसके अलावा विद्युत अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करेंगे.
इसके अलावा यह बिजली पुलिस थाने अदालती कार्यवाही का अवलोकन करेंगे, जिससे डिस्कॉम की संपत्ति की सुरक्षा एवं बकाया राशि की वसूली की कार्रवाई कर सकें. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बुधवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान इन थानों की सैद्धांतिक सहमति दे दी गई है.
आज ऊर्जा विभाग की समीक्षा में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से साल भर मेंटनेंस गतिविधियां चलाने हेतु निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को कहा है कि घरेलू और औद्योगिक संस्थानों को सोलर पॉवर के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करें।
तीनों विद्युत वितरण… pic.twitter.com/7s86nMR7cX
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 2, 2025
अब दफ्तरों में लगेंगे प्री-पेड मीटर
सरकारी कार्यालयों में 15 अगस्त से प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा. जिससे कार्यालयों में बकाया बिजली बिलों की समस्या से निजात मिलेगी.
स्मार्ट मीटर से होगी 20% तक सस्ती बिजली
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बिजली सस्ती दरों पर मिलनी चाहिए. स्मार्ट मीटर एक अच्छा मॉडल है, उपभोक्ताओं के हित के लिए सबके घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएं. इससे 20% सस्ती दर पर बिजली मिल सकेगी.
ALSO READ: रीवा और मऊगंज के इन 4 छात्रों को सीएम का बुलावा, किया जाएगा पुरस्कृत
सीएम ने लाभों का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि, इसमें उपभोक्ता अपनी खपत का आकलन कर ऊर्जा को अपनी सुविधानुसार उपयोग कर अपने बिजली बिल की राशि को कम से कम कर सकेंगे.
ALSO READ: मध्यप्रदेश कांग्रेस के जिलाध्यक्षों में हो सकता है बड़ा फेरबदल, ऐसे नेताओं को मिलेगी पहली प्राथमिकता