Mauganj News: मऊगंज में झुमके के लिए चोरों ने काट लिया महिला सरपंच का कान
मऊगंज हॉस्पिटल कॉलोनी में महिला सरपंच के घर डेढ़ लाख रुपए की चोरी, झुमके के लिए महिला सरपंच का कान काटकर भागे चोर

Mauganj News: मऊगंज जिले में अब तक जहां चोर दबे पांव घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे, लेकिन अब एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां चोर दबे पांव नहीं बल्कि तोड़फोड़ करते हुए घर में घुसे और फिर झुमके के लिए महिला सरपंच का कान काटकर मौके से धमकी देते हुए फरार हो गए.
दरअसल यह हैरान करने वाला मामला मऊगंज सिविल अस्पताल के समीप से सामने आया है, जहां हॉस्पिटल कॉलोनी में किराए के कमरे में अपनी बेटी के साथ रह रही रतनगवा खास ग्राम पंचायत सरपंच मोलिया साकेत के घर में अचानक देर रात चोर आते हैं, पहले अज्ञात चोरों ने घर में तोड़फोड़ की और अलमारी में रखें ₹40,000 नगद सहित सोने चांदी के जेवरात भर लिए.
थोड़ी देर बाद चोर दूसरे कमरे में पहुंचे जहां महिला सरपंच मोलिया साकेत अपनी नातिन के साथ सो रही थी, तभी चोरों ने नातिन के पैर से दोनों पायल निकल लिए और सरपंच के कान से सोने का झुमका खींच लिया, जिसके कारण महिला सरपंच का कान कट गया.
धमकी देते हुए भाग निकले चोर
महिला सरपंच के मुताबिक उन्होंने चोर को चेहरे से पहचान लिया था, लेकिन चोर उन्हें किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले, घटना के बाद लहू लुहान महिला सरपंच मोलिया साकेत पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, बाद में पुलिस के द्वारा महिला सरपंच को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
ALSO READ: Rewa News: रीवा सतना आने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रक्षाबंधन से पहले ही फुल हुई ट्रेनें
नगदी सहित जेवरात ले गए चोर
रतनगवा खास ग्राम पंचायत सरपंच मोलिया साकेत हॉस्पिटल कॉलोनी में अपनी बेटी और नातिन के साथ रहती हैं, बेटी सिविल अस्पताल मऊगंज में आउटसोर्स कर्मचारी हैं और नाइट ड्यूटी पर गई हुई थी, घर पर सिर्फ महिला सरपंच और छोटे-छोटे बच्चे थे इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर से ₹40,000 नगद और सोने चांदी के जेवरात (लगभग डेढ़ लाख) दिलेरी के साथ चुराकर मौके से फरार हो गए, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.