कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर टिप टिप बरसा पानी पर बनी REEL, कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कलेक्ट्रेट कार्यालय की सीढ़ियों पर एक युवती को टिप टिप बरसा पानी गाने पर REEL बनाना महंगा पड़ गया, Gwalior Collector Ruchika Chauhan ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं
सोशल मीडिया पर युवाओं के द्वारा अलग-अलग जगह पर Instagram REELबनाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है लाइक और व्यूज के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं, कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देखने को मिला है जहां एक युवती REEL बनाने के लिए सीधा कलेक्टर कार्यालय पहुंच गई, ग्वालियर कलेक्ट्रेट की सीढ़ी पर युवती ने टिप टिप बरसा पानी गाने पर जमकर ठुमके लगाए, मामला संज्ञान में आने के बाद ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर एक REEL वायरल हुई थी यह वीडियो ग्वालियर कलेक्ट्रेट कार्यालय (Gwalior Collectorate Office) परिसर में बनाया गया था जिस पर गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन के संस्थापक द्वारा एसडीम को ज्ञापन देकर शिकायत की गई थी, मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने कलेक्ट्रेट में वीडियो शूट से जुड़ी एडवाइजरी जारी की है और पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है.
इंस्टाग्राम पर युवती के द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो 1.8 मिनट का है वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसे अश्लील डांस बता कार्यवाही की मांग की है, यह वीडियो युवती के बाद दोबारा से Gwalior Memes पेज पर भी शेयर किया गया है, लोगों का कहना है कि ऐसी जगह पर REELS बनाने पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर कलेक्ट्रेट की सीढ़ी पर रील्स बनाने वाली युवती को नोटिस भेजा गया है। दरअसल, शुक्रवार को युवती की फिल्मी गाने पर रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी #Reels #instagram #MPNews #gwalior #gwaliornews pic.twitter.com/tcxCJ4YqHh
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) July 13, 2024
ALSO READ: Indore Night Culture: इंदौर वासियों को बड़ा झटका, सरकार ने खत्म किया नाइट कल्चर, जारी हुआ आदेश
युवती को भेजा गया नोटिस
मामला ग्वालियर पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद इसकी पड़ताल की गई तो इस युवती की पहचान कामिनी पाराशर के रूप में हुई है, इसके बाद पुलिस ने ईमेल के जरिए युवती को नोटिस भेजा है ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान (Gwalior Collector Ruchika Chauhan) ने कलेक्ट्रेट परिसर में वीडियो शूट से जुड़ी एडवाइजरी जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है.
One Comment