Madhya Pradesh

MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही 12 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

जबलपुर लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही छिंदवाड़ा जिले में पटवारी रिश्वत लेते रहेंगे हाथों गिरफ्तार - Jabalpur Lokayukt Team Action

MP News: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार लोकायुक्त टीम के द्वारा भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में जबलपुर लोकायुक्त टीम ( Jabalpur Lokayukt Team) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्शा दुरुस्त करने के एवज में पटवारी द्वारा ₹12000 की रिश्वत मांगी जा रही थी जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की तहसील कार्यालय का है जहां के चारगांव हल्का में पदस्थ पटवारी रोहित मालवीय जिसने नक्शा दुरुस्त करने के एवज में किसान से ₹12000 की मांग की थी. किसान काफी दिनों से परेशान था पर पटवारी द्वारा लगातार रिश्वत का दबाव बनाया जा रहा था.

ALSO READ: MP Police New Dictionary: मध्य प्रदेश पुलिस की शब्दावली से हटाए गए उर्दू और फारसी शब्द अब होगा हिंदी का प्रयोग

कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए लोकायुक्त दल के प्रभारी निरीक्षक कमल उइके ने बताया कि पटवारी रोहित मालवीय द्वारा किसान से ₹12000 की मांग की जा रही थी जिस पर उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, शिकायतकर्ता पंचलाल परतेती द्वारा जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर शिकायत की गई थी और मामले की पुष्टि करने के बाद लोकायुक्त टीम ने यह कार्यवाही की है.

ALSO READ: MP News: जाति छुपा कर ओबीसी सीट से चुनाव लड़ना पड़ा भारी, कोर्ट ने जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन किया रद्द

₹12000 में तय हुआ था लेनदेन

शिकायतकर्ता किसान पंचलाल परतेती से पटवारी रोहित मालवीय (Patwari Rohit Malviya) द्वारा नक्शा सुधार कार्य के लिए पहले 15000 रुपए मांगे गए थे बाद में ₹12000 में लेनदेन तय हुआ था. किसान ने बताया कि पटवारी द्वारा पहले 3 महीने तक उसे नक्शा सुधार के लिए घुमाया गया और बाद में रिश्वत की मांग की गई.

ALSO READ: BSC Nursing Exam: मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, छात्रों को मिली परीक्षा की अनुमति

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!