All New Kia Syros All Variant Price आई सामने, जानिए किआ सीरोस के सभी मॉडल की कीमत
अगर आप किआ की नई एसयूवी सीरोस को घर लाना चाहते हैं तो सभी मॉडल (Kia Syros All Variant Price) के कीमत के बारे मे डिटेल से जान लेते हैं
Kia Syros All Variant Price: किआ सिरोस को भारत मे लांच किया जा चुका है और पहले से ही ग्राहक इसके शुरुआती कीमत का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब kia Syros के सभी वेरिएंट की कीमत सामने आ गई है जिसके बारे में आगे हम बात करने बाले हैं.
आपको बता दें कि इस एसयूवी को सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में लांच किया गया है जो सोनेट और सेल्ट्स के बीच में जगह लेगी. आइये Kia Syros All Variant Price के बारे में जान लेतें हैं.
Kia Syros All Variant Price आई सामने
किआ की Kia Sonet और Kia Seltos के बीच मे लांच की जाने बाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सिरोस के सभी वेरिएंट के कीमत से पर्दा उठा दिया गया है. आप को बता दें कि इस एसयूवी के शुरुआती मॉडल की कीमत 8.99 लाख रुपये एक्सशोरूम,
और टॉप मॉडल की कीमत 16.79 लाख रुपये एक्सशोरूम है. आइये सभी वेरिएंट (Kia Syros All Variant Price) के कीमत के बारे में जान लेतें हैं.
आइए जानतें हैं Kia Syros All Variants Price
किआ ने अपनी सिरोस (KIA SYROS) को कुल 6 वेरिएंट में पेश किया है. जिसमे से शुरुआती वेरिएंट की कीमत 8.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और वही टॉप वेरिएंट की कीमत 16.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. आइये बाकी बचे 4 वेरिएंट की कीमत भी जान लेतें हैं.
Kia Syros HTK (O) की कीमत 9.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम, HTK+ की कीमत 11.49 लाख एक्स-शोरूम, HTX की कीमत 13.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम, HTX+ की कीमत 15.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
One Comment