Mahindra Scorpio Price: इस देश मे स्कार्पियो की कीमत है 75 लाख, जानें डिटेल
घरेलू बाजार मे महिंद्रा स्कार्पियो एक पॉपुलर एसयूवी है, भारत के अलावा एक देश ऐसा हैं जहाँ इस SUV की कीमत 75 लाख रुपये है लेकिन फिर भी लोग इस एसयूवी के लिए पागल है. आइये डिटेल से Mahindra Scorpio S11 Price In Nepal के बारे में जानतें हैं.
Mahindra Scorpio Price: घरेलू बाजार में पॉपुलर एसयूवी के तौर में स्कार्पियो उपलब्ध है जो कई सालों से ग्राहकों के दिल मे राज कर रही है. इस गाड़ी को पसंद करने बालों की लिस्ट में हर तरह के ग्राहक है. कहने का अर्थ यह है कि प्रीमियम गाड़ियों को खरीदने बाले लोग भी,
इस एसयूवी को अपने कलेक्शन में शामिल करतें हैं. घरेलू बाजार में इस एसयूवी (Mahindra Scorpio Classic) की कीमत 13.62 लाख रुपये एक्स शोरूम से शरू होकर 17.42 लाख रुपये एक्स शोरूम है. लेकिन एक देश ऐसा भी है जहाँ इस गाड़ी की कीमत (Mahindra Scorpio Price) 75 लाख रुपये है.
आइये जानतें हैं कि वह कौन सा देश है जहां स्कार्पियो की कीमत इतनी ज्यादा है और फीचर्स घरेलू बाजार मॉडल के जितनी है या फिर ज्यादा फीचर्स दिये जाते हैं.
ALSO READ: Maruti WagonR Price and Features: इस दीवाली घर लाना है बजट फ्रेंडली कार तो जान लें कीमत और फीचर्स
इस देश मे है स्कार्पियो की कीमत 75 लाख (Mahindra Scorpio Price)
हम बात कर रहें हैं भारत के पड़ोसी देश नेपाल की जहां स्कार्पियो को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. घरेलू बाजार के अलावा नेपाल में भी महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक की बिक्री की जाती है और नेपाल में स्कार्पियो क्लासिक की कीमत (Mahindra Scorpio Price In Nepal) लगभग 75 लाख नेपाली रुपये है. जो भारतीय रुपयों में हैं करीब 47 लाख रुपया होता है.
ALSO READ: Maruti Dzire Launch Date Confirm: जानिए कब होगी मारुति डिजायर लांच, जल्द हो सकती है एंट्री
Mahindra Scorpio Price
घरेलू बाजार में महिंद्रा स्कार्पियो के कीमत की बात करें तो स्कार्पियो क्लासिक की कीमत 13.62 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 17.42 लाख रुपये एक्स शोरूम है.
नेपाल की स्कार्पियो के फीचर्स
घरेलू बाजार के अलावा नेपाल में बिक्री की जाने बाली स्कार्पियो के।फीचर्स की बात करें तो नेपाल में मिलने बाली स्कार्पियो में वह सभी फ़ीचर्स दिए जातें हैं जो भारत मे मिलने बाली Mahindra Scorpio में मिलते हैं. इसका मतलब की घरेलू बाजार और नेपाल की महिंद्रा स्कार्पियो के फीचर्स में कोई बदलाब नही किया गया है.
3 Comments