Mauganj News: मऊगंज बीआरसी 7000 रुपए लेते कैमरे में कैद, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
मऊगंज बीआरसी शिवकुमार रजक ₹7000 की रिश्वत लेते कमरे में हुए कैद वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
Mauganj News: मऊगंज बीआरसी शिव कुमार रजक जो अक्सर अपने कार्यशाली को लेकर सुर्खियों में रहते थे, कई बार पैसे लेनदेन की शिकायतें भी प्राप्त हुई लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें मऊगंज बीआरसी शिवकुमार रजक ₹7000 लेते कमरे में कैद हुए हैं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में किसी कार्य को लेकर पैसे के लेनदेन की बात हो रही है.
दरअसल मऊगंज बीआरसी शिव कुमार रजक जिनके कंधे पर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की ही जिम्मेदारी है लेकिन वह खुद यह वीडियो वायरल होने के बाद सवालों के घेरे में गिर गए हैं, दरअसल इसके पहले भी पैसे की लेनदेन को लेकर कई शिकायत प्राप्त हो चुकी है.
Mauganj BRC शिवकुमार रजक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रिश्वत ले रहे हैं और 7000 रिश्वत और लेने की बात कर रहे हैं । शिक्षा विभाग में इस तरह भ्रष्टाचार अपने चरम पर है@RewaCollector @DM_Mauganj @sudamalalgupta @CMMadhyaPradesh @rewacommissione #viral #rewa #MPNews pic.twitter.com/y18FDsYe88
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) December 19, 2024
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
मऊगंज बीआरसी से जुड़े इस वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि बीआरसी महोदय ₹7000 की रिश्वत ले रहे हैं, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, अब देखना यह है कि इस मामले में शासन प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है.
बिना चढ़ोतरी नहीं होता काम
मऊगंज बीआरसी शिवकुमार रजक के संबंध में कई बार शिकायतें मिल चुकी है कि यदि किसी भी शिक्षक का कोई भी काम होता है तो बीआरसी महोदय बिना चढ़ोतरी के वह काम नहीं करते, चढ़ोतरी प्राप्त होने के बाद यह काम बड़े ही आसानी से हो जाता है चाहे वह काम नियम के दायरे में हो या फिर नियम के विरुद्ध हो.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, दो लापरवाह अधिकारियों को दिया नोटिस