Mauganj News: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर मऊगंज कलेक्टर ने कसी कमर, तीन स्थानों पर तैनात किए गए तहसीलदार
प्रयागराज जाने बाले श्रद्धालुओं को जाम से निजात दिलाने कानून व्यवस्था बनाने तहसीलदार किये गये तैनात, मऊगंज कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Mauganj News: प्रयागराज महाकुंभ में यात्रियों के जाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिसके कारण लगातार भीड़ भी बढ़ रही है और जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही है, जिसको देखते हुए मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने भी अब कमर कस ली है, कलेक्टर के द्वारा प्रयागराज महाकुंभ को दृष्टिगत रखते हुए आदेश जारी किया गया है जिसमें तीन स्थानों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसीलदार तैनात किए गए हैं.
गौरतलप है कि 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का अमृत स्नान होने वाला है ऐसे में लगातार मऊगंज नगर एवं हनुमना के रास्ते लोग प्रयागराज की ओर प्रस्थान कर रहे हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्याएं ना हो एवं कानून व्यवस्था कायम रहे जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने आज 10 फरवरी को एक आदेश जारी किया है.
ALSO READ: Rewa Breaking: रीवा के चाकघाट आ रहे हैं मुख्यमंत्री मोहन यादव, अचानक इस वजह से बना प्लान
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा जारी किए गए आदेश में यह उल्लेख किया गया है कि मऊगंज हनुमना के रास्ते सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति ना बने और ट्रैफिक व्यवस्था बनाई जा सके इसके लिए मऊगंज के शगुन पैलेस, खटखरी बिझौली में अपना ढाबा एवं हनुमना के डीपी होटल के समीप भीड़ को रोकने के लिए तीन होल्डिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
तीन स्थानों पर किए गए तहसीलदार तैनात
मऊगंज जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं शगुन पैलेस के समीप सौरभ मरावी तहसीलदार मऊगंज वा खटखरी बिझौली अपना ढाबा वैशाखूराम प्रजापति तहसीलदार, खटखरी डीपी होटल हनुमना के सामने कुमारे लाल पनिका तहसीलदार हनुमना को तैनात किया गया है. जहां पर पटवारी और राजस्व निरीक्षक की भी ड्यूटी लगाई गई है. इन तीनों जगहो में जाम की स्थिति निर्मित होने पर तहसीलदार कानून व्यवस्था बनाने के लिए तैनात रहेंगे और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखेगे.
ALSO READ: Rewa Prayagraj Highway में लगा महा जाम, 10 गुना तक बढ़ गए होटल रूम के किराए
One Comment