Mauganj News: मऊगंज जिले में उपचुनाव कराने गई पोलिंग पार्टी की बस खेत में घुसी, EVM लेकर घंटे जूझते रहे अधिकारी
Mauganj District Panchayat By Election: मऊगंज जिले के ग्राम पंचायत शाहपुर में होने वाले उपचुनाव की पोलिंग पार्टी को लेकर जा रही बस खेत में घुस गई इस दौरान ईवीएम मशीन लेकर अधिकारी काफी देर तक परेशान होते रहे
Mauganj News: मऊगंज जिले की 2 ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होना है जिसके लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो चुकी है और 11 सितंबर को मतदान होना है, इस दौरान जिले के नईगढ़ी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मतदान दल को लेकर गई बस खेत में घुस गई बस को निकालने के लिए कई घंटे तक अधिकारी कर्मचारी परेशान होते रहे.
ALSO READ: Rewa News: रीवा के कल्याण पेट्रोल पंप में प्रशासन ने जड़ा ताला, 9 करोड़ से अधिक की वसूली का नोटिस
काफी मशक्कत के बाद जब बस को निकाला नहीं जा सका तो जेसीबी मशीन बुलाई गई जो खेत में बने गड्ढे नुमा खाई में जाकर घुस गई, इस दौरान EVM मशीन लेकर काफी देर तक अधिकारी कर्मचारी बस को निकालने के लिए घंटे तक जूझते रहे, काफी देर बीत जाने के बाद फिर और मशीने मंगाई गई जिसकी मदद से चार घंटे बाद जेसीबी मशीन सहित बस को बाहर निकाला गया.
जनपद पंचायत नईगढ़ी के ग्राम पंचायत शाहपुर में कल 11 सितंबर को सरपंच पद का उपचुनाव होना है. जिसके लिए स्कूल बस से पोलिंग पार्टी रवाना की गई थी पर सड़क सकरी होने की वजह से बस पानी से भरे एक खेत में घुस गई. जिसको निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई जैसे ही मशीन खेत के अंदर गई तो वहां एक काफी बड़ी खाई थी पानी भारे होने के कारण जेसीबी चालक भाप नहीं पाया और जेसीबी गड्ढे में समा गई.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में ट्रक और कार के बाद ट्रेन से गांजा की तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा
One Comment