Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज में बोले रीवा आईजी गौरव राजपूत, नशा कारोबारियों को बख्शेंगे नहीं

जन चौपाल” में बोले रीवा आईज़ी अनजान कॉल्स से रहें सतर्क, नशे के सौदागरों की दें सूचना, सही खबर देने पर मिलेगा इनाम

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) गौरव राजपूत ने शनिवार को मऊगंज जिले के ग्राम जड़कुड़ में “आपका आईजी आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, शासकीय हाई स्कूल परिसर में आयोजित इस जन चौपाल में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे.

आईजी गौरव राजपूत ने ग्रामीणों से कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में जनता की भागीदारी बेहद ज़रूरी है, उन्होंने कहा— “अगर किसी को कोरेक्स, फैंसीडिल, गांजा, चरस या अफीम की अवैध तस्करी की जानकारी है तो वह मोबाइल नंबर 9479997336 पर सूचना दें, पहचान गोपनीय रखी जाएगी और सही जानकारी देने पर इनाम भी दिया जाएगा.” रीवा आईजी गौरव राजपूत ने इस दौरान कहा कि नशा कारोबारियों को बख्शेंगे नहीं.

ALSO READ: Rewa Airport News: पहली ही बरसात में गिरी रीवा एयरपोर्ट की दीवार, मचा हड़कंप

साइबर क्राइम से बचने के लिए दी जरूरी सलाह

आईजी ने ग्रामीणों को बताया कि आजकल साइबर ठगी के नए तरीके सामने आ रहे हैं। अनजान नंबर से कॉल, वीडियो कॉल या लिंक भेजकर लोग बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। उन्होंने कहा— “कभी भी किसी को पासवर्ड, पिन, ओटीपी या आधार-पैन की जानकारी न दें। पुलिस या कोई सरकारी एजेंसी फोन पर ऐसी जानकारी नहीं मांगती।”

उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल, लोन देने के नाम पर ऐप डाउनलोड कराने जैसे मामलों में लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। डायल 100 या नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें, पुलिस हर समय साथ है।

ALSO READ: Ladli Behna Yojna: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, सिंगल क्लिक में आज आएगी 26वीं क़िस्त

महिलाओं की सुरक्षा पर दिया विशेष संदेश

कार्यक्रम में आईजी ने महिलाओं से अपील की “यदि आपके साथ किसी भी तरह की मानसिक या शारीरिक प्रताड़ना होती है, तो बिना डर के पुलिस को बताएं। आपकी सुरक्षा और सम्मान हमारी प्राथमिकता है।”

उन्होंने संस्कृत श्लोक का उदाहरण देते हुए कहा “जहां नारियों का सम्मान होता है, वहीं देवताओं का वास होता है।” कार्यक्रम में मऊगंज एसपी दिलीप सोनी, एसडीएम रश्मि चतुर्वेदी, एएसपी विक्रम सिंह, समाजसेवी पंकज पांडेय और कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!