Mauganj News: बेटे ने मांगी कार तो पिता ने दे दी मौत, 8 महीने बाद उलझी हत्या की गुत्थी
Mauganj Murder Mystery Solved: मऊगंज जिले में 8 महीने बाद सुलझी हत्या की गुत्थी, पिता ही निकला सगे बेटे का कातिल पुलिस ने भेजा जेल
Mauganj News: मऊगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां “बेटे के कार मांगने पर पिता ने उसे मौत” दे दी, अब तक यह मामला देख कर ऐसा लग रहा था जैसे युवक ने आत्महत्या की है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इसका राज खोल दिया, पुलिस जो अब इस पूरे मामले की फाइल बंद करने जा रही थी वह भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर हैरान रह गई.
दरअसल मऊगंज नगर स्थित वार्ड क्रमांक 10 निवासी रोहित गुप्ता का शव 7 अप्रैल 2024 को घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला, मौके पर पुलिस पहुंची तो मामला देखकर ऐसा लग रहा था जैसे रोहित ने आत्महत्या की हो, पुलिस भी इसी एंगल से इस पूरे मामले की जांच कर रही थी पूरे घटनाक्रम को हुए लगभग 8 महीने बीत चुके थे, अब पुलिस रोहित गुप्ता के इस फाइल को बंद करने ही वाली थी लेकिन तभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर पुलिस की नजर पड़ गई.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले के खतिलवार गांव में तेंदुए का आतंक, वनकर्मी सहित चार लोगों पर किया हमला
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज
रोहित गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जून महीने में आई जिस पर साफ लिखा हुआ था कि मृतक की हत्या गला दबाकर की गई है, जबकि पुलिस और पड़ोसी इसे आत्महत्या मान रहे थे, पुलिस अब आत्महत्या बताकर इस फाइल को बंद ही करने वाली थी कि तभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया.
बेटे ने मांगी कार तो पिता ने दे दी मौत
रोहित के पिता बाबूलाल गुप्ता ने कुछ जमीन बेंची थी, जिसे बेचकर पैसे इकट्ठे हुए बाद में रोहित पिता से जिद करने लगा कि उसे कार चाहिए, लेकिन पिता बाबूलाल गुप्ता बार-बार रोहित को मना करते रहे, इसी बात को लेकर पिता और बेटे के बीच कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई,
यह विवाद लगातार बढ़ता चला गया. लेकिन 6 और 7 अप्रैल की दरमियानी रात यह विवाद इस कदर बढ़ गया कि पिता ने गला दबाकर अपने ही बेटे रोहित गुप्ता की हत्या कर दी. हत्या के बाद इस पूरे मामले को आत्महत्या में तब्दील करने के लिए पिता ने अपने बेटे रोहित गुप्ता के शव को फंदे से लटका दिया और फिर पुलिस को सूचना दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका पंचनामा तैयार किया, पुलिस और पड़ोसियों को भी यह पूरा मामला आत्महत्या का ही लग रहा था.
ALSO READ: Crime News: मऊगंज डबल मर्डर केस “उस रात इंसानियत का भी कत्ल”
पिता को भेजा गया जेल
रोहित गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर पिता बाबूलाल गुप्ता को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ की गई तो पिता ने जुर्म कुबूल कर लिया, उसके बाद पुलिस ने पिता को न्यायालय में पेश किया जहां से जमानत न मिलने पर पुलिस अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया.
ALSO READ: MP News: शिक्षा को लेकर सरकार की बड़ी पहल, निजी संस्थाओं से एमओयू करेगी सरकार
2 Comments