SDM Nisha Napit Sharma Murder: एसडीएम निशा नापित शर्मा के मौत की गुत्थी सुलझी, पति मनीष शर्मा ने ही की थी हत्या
मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के शहपुरा में पदस्थ एसडीएम निशा नापित शर्मा की मौत के मामले में आया बड़ा खुलासा पति ने की थी हत्या - SDM Nisha Napit Sharma News
SDM Nisha Napit Sharma Murder: मध्य प्रदेश की डिंडोरी जिले के शहपुरा में पदस्थ एसडीएम निशा नापित शर्मा (SDM Nisha Napit Sharma) की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. डिंडोरी पुलिस के मुताबिक एसडीएम निशा नापित शर्मा की हत्या उनके ही पति मनीष शर्मा के द्वारा की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
डिंडोरी जिले के शहपुरा में पदस्थ एसडीएम निशा नापित शर्मा (SDM Nisha Napit Sharma Murder) की एक दिन पूर्व मौत हो गई थी. पहले बताया गया कि निशा को पेट में दर्द हुआ और अस्पताल ले जाने के बाद उनकी मौत हो गई लेकिन पुलिस को एसडीएम की मौत सामान्य नहीं लग रही थी. घटना के बाद मौके पर कलेक्टर और एसपी भी पहुंच गए और शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
Rewa Airport News: रीवा को मिलने जा रहा 72 सीटर हवाई जहाज, जानिए कब से होगी शुरुआत
तकिये से मुंह दबा कर की गई हत्या
डिंडोरी पुलिस ने बताया कि एसडीएम निशा नापित शर्मा (SDM Nisha Napit Sharma) के पति मनीष शर्मा ने ही अपनी पत्नी का तकिए से मुंह दबाकर जान से मार डाला. बालाघाट रेंज के डीआईजी मुकेश श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरी जानकारी दी है.
खून से सने कपड़ों को वॉशिंग मशीन से धोकर सुखाया
एसडीएम निशा नापित शर्मा के पति मनीष शर्मा (SDM Nisha Napit Husband Manish Sharma) ने ही अपनी पत्नी का तकिए से मुंह दबाकर उसे जान से मार डाला. इस दौरान नाक और मुंह से खून आने के बाद आरोपी ने वाशिंग मशीन से खुद ही कपड़े को धोकर सुखाया और पूरे सबूत को छुपाने की कोशिश की, पर आरोपी कामयाब नहीं हो सका.
मृतक एसडीएम के परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप
मृतक एसडीएम निशा नापित शर्मा (SDM Nisha Napit Sharma Murder) के परिजनों ने मनीष शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया था. बाद में जब इस पूरे मामले की जांच की गई तो मामला सही निकला. दरअसल पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा हुआ करते थे. जिसकी जानकारी मृतक महिला के परिजनों को भी थी.
छत्तीसगढ़ की रहने वाली है निशा
निशा नापित शर्मा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले की रहने वाली है और उन्होंने मनीष शर्मा से प्रेम विवाह किया था. पहले तो सब कुछ सही चला लेकिन बाद में दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा बढ़ने लगे. बाद में बात तलाक तक भी आ गई लेकिन उससे पहले ही मनीष शर्मा ने अपनी ही पत्नी का कत्ल कर दिया.
SDM Nisha Napit: एसडीएम निशा नापित कि अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुई मौत
नॉमिनी में नहीं था मनीष शर्मा का नाम
मृतक एसडीएम निशा नापित शर्मा के संबंध में जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो मालूम हुआ कि पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद चलता रहता था. वही जब एसडीएम के बैंक खाते की जांच की गई तो पाया गया कि पति मनीष शर्मा एसडीएम निशा नापित के खाते के नॉमिनी नही है निशा ने अपने बेटे और बहन को नामनी बनाया था. इसके बाद पुलिस का शक और बढ़ गया.
2 Comments