Business News

New Kia Syros Launched: किआ ने आज 19 दिसम्बर को लांच की अपनी नई सिरोस, मिलेगी टाटा हुंडई और मरूरी को कड़ी टक्कर

किआ ने अपने लाइनअप में एक और एसयूवी New Kia Syros को लांच कर दिया जिसके बाद टाटा, मारुति, हुंडई और स्कोडा के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आईये लांच हुई किआ सिरोस एसयूवी (Kia Syros Launched) के बारे में डिटेल से जानते हैं

New Kia Syros Launched: घरेलू बाजार में टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू स्कोडा कयलक जैसी गाड़ियों के लांच होने के बाद किया सोनेट की बिक्री में काफी असर देखने को मिला. लेकिन अब किआ ने एक बड़ा गेम चेंजर सिरोस को लांच कर दिया है. जिसका लुक और डिजाइन मौजूदा सभी गाड़ियों से काफी अलग है,

New Kia Syros Launched: किआ ने आज 19 दिसम्बर को लांच की अपनी नई सिरोस, मिलेगी टाटा हुंडई और मरूरी को कड़ी टक्कर

इस गाड़ी को देखकर लगता है की जिस किसी ग्राहक को एक अलग दिखने वाली गाड़ी खरीदनी होगी, वह किआ सिरोस (Kia Syros) की तरफ जरूर ध्यान देगा. आइये जान लेते हैं कि किआ की इस गाड़ी में क्या-क्या फीचर्स दिए गये हैं साथ ही यह कितनी कीमत में लॉन्च की गई है.

New Kia Syros SUV features

पेश हुए Kis Syros में कंपनी की तरफ़ से कई तगडे फीचर्स दिए गए हैं. इस एसयुवी में LED लाइट्स का सेटअप, LED डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एंबिएंट लाइट्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वेंटिलेटिड सीट्स

डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 360 डिग्री कैमरा, कई ड्राइविंग मोड्स, , वायरलेस चार्जर, हरमन कार्डन का साउंड सिस्‍टम, ADAS, 6 एयरबैग, ABS, EBD के अलावा कई सारे फ़ीचर्स दिए गए हैं.

ALSO READ: Hyundai Ioniq 9 होगी जल्द भारत में लांच, करेगी सभी की बोलती बंद, जानें डिटेल

New Kia Syros Engine

किआ की नई एसयूवी Syros में आपको 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो 120 PS की पॉवर और 172 NM का टॉर्क जनरेट करेगा. इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा इस एसयूवी में एक 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है,

जो 120 PS की पॉवर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

ALSO READ: Honda Amaze 2024: हौंडा की नई सेडान लेना सही है या दूसरी ले लिया जाए, जानें डिटेल

New Kia Syros Price

कीमत की बात करें तो उम्मीद लगाई जा रही कि सिरोस की एक्स -शोरूम कीमत लगभग 9 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

ALSO READ: Hyundai Creta EV 2025: इस दिन भारत मे लांच होगी क्रेटा इलेक्ट्रिक, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!