Rewa News: भोपाल रीवा सिंगरौली और ग्वालियर से खजुराहो का हुआ जुड़ाव, पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का नया शेड्यूल जारी
Mp Pm Shri Tourism Air Service: मध्य प्रदेश के खजुराहो से जुड़ा भोपाल रीवा सिंगरौली और ग्वालियर, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा सफल होगा आसान पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का नया शेड्यूल जारी
Rewa News: मध्य प्रदेश में आम लोगों को एयर कनेक्टिविटी देने और पर्यटन को बढ़ावा देने सहित सफर को सरल सुगम और आसान बनाने के उद्देश्य से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना लाई गई है. इस योजना के माध्यम से पर्यटन को विशेष तौर पर बढ़ावा मिलेगा
मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा (Mp Pm Shri Tourism Air Service) का अगस्त से विस्तार करते हुए नया शेड्यूल जारी किया गया है, यात्रियों की मांग के चलते खजुराहो को भोपाल, ग्वालियर, रीवा और सिंगरौली से जोड़ा गया है. खजुराहो के लिए वायु सेवा का संचालन बुधवार, गुरुवार और शनिवार को होगा.
ALSO READ: Mauganj News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 43 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का नया शेड्यूल जारी
नए शेड्यूल के अनुसार सोमवार को भोपाल-इंदौर- जबलपुर-रीवा-जबलपुर-इंदौर- भोपाल के लिए वायु सेवा का संचालन किया जाएगा, मंगलवार को भोपाल जबलपुर-रीवा-सिंगरोली-रीवा- जबलपुर-भोपाल तथा बुधवार को भोपाल-खजुराहों-रीवा-सिंगरोली- रीवा-खजुराहो-भोपाल के लिए वायु सेवा का संचालन किया जाएगा.
इसी प्रकार गुरुवार को भोपाल-ग्वालियर-खजुराहों-रीवा- खजुराहो-ग्वालियर-भोपाल, शनिवार को भोपाल-खजुराहों- रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहों-भोपाल तथा रविवार को रविवार को भोपाल-उज्जैन-भोपाल- जबलपुर-उज्जैन-भोपाल के लिए वायु सेवा का संचालन होगा.
One Comment