Ratan Tata Passes Away: नहीं रहे उद्योगपति रतन टाटा, ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस
Tata Group के कर्ताधर्ता और मशहूर उद्योगपति RATAN TATA ने दुनिया को कहा अलविदा, 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस
Ratan Tata Passes Away: देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल रतन टाटा (RATAN TATA) अब इस दुनिया को छोड़कर अनंत यात्रा पर चले गए हैं, RATAN TATA के निधन की खबर लगते ही पूरे देश में शोक की लहर छा गई है, रतन टाटा ने देश के लिए कई ऐसे बड़े काम किए हैं जिसके कारण वह देश के सबसे सम्मानित उद्योगपतियों में गिने जाते हैं.
कुछ दिनों से रतन टाटा की तबीयत खराब चल रही थी और आज शाम से ही उनकी तबीयत लगातार बिगड़ने लगी उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां 86 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. रतन टाटा के निधन की खबर पूरे देश के लिए किसी सदमे से कम नहीं है, इस दौरान अस्पताल में उनके शुभचिंतकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है और अब कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
RATAN TATA द्वारा अपने जीवन में ऐसी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की गई है जो लोगों को अक्सर प्रभावित करती हैं, जब प्राकृतिक आपदा सुनामी और कोरोना के समय देश के सामने मुसीबत आ खड़ी हुई थी तब उस समय पर रतन टाटा ने आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाया था.
— Tata Group (@TataCompanies) October 9, 2024
सोशल मीडिया पर रतन टाटा के स्वास्थ्य को लेकर चल रही खबरों के बीच उन्होंने सोमवार को खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा था कि मेरे लिए चिंता करने के लिए आप सभी का धन्यवाद मैं बिल्कुल ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं है और मैं उम्र से जुड़ी बीमारियों की जांच के लिए अस्पताल आया था इसी के साथ ही उन्होंने गलत सूचना फैलाने वालों से बचने की सलाह भी दी थी.
3 Comments