Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, जिले के आठ अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन की धीमी प्रगति को लेकर खनिज, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित आठ विभागों के अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है

Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल इन दिनों एक्शन मूड में दिखाई दे रही हैं लगातार जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के उद्देश्य से हर विभागों की समीक्षा की जा रही है, इसी क्रम में रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा जिले के आठ अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है.

ALSO READ: MP Employee News: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, दफ्तर में अटेंडेंस को लेकर आया नया नियम

रीवा कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले खनिज, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित आठ विभाग के अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है, सीएम हेल्पलाइन की मई महीने की रैंकिंग में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जल संसाधन विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग,  वित्त विभाग, खनिज विभाग, लोक निर्माण विभाग, श्रम विभाग और  योजना एवं सांख्यिकी विभाग की रैंकिंग डी श्रेणी में है.

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के द्वारा कहा गया कि अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण मामले में रुचि न दिखाने एवं लापरवाही के कारण रैंकिंग में गिरावट आई है.

ALSO READ: MP Breaking: मध्य प्रदेश के शहडोल में रेल हादसा, कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी

इन अधिकारियों को जारी की गई नोटिस

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के द्वारा जिले के इन आठ विभाग के अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी की गई है एवं नोटिस का संतोषजनक जवाब ना मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है.

  1. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला.
  2. कार्यपालन यंत्री जल संसाधन मनोज तिवारी.
  3. जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता .
  4. अग्रणी बैंक प्रबंधक संजय निगम.
  5. कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मनोज द्विवेदी.
  6. जिला खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी.
  7. प्रभारी जिला श्रम अधिकारी आशुतोष सिंह.
  8. जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी आरके कछवाह.

ALSO READ: MP Breaking: कलेक्टर रुचिका चौहान की बड़ी कार्यवाही, एक साथ 27 पटवारी को दिया नोटिस

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!