Rewa Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने जारी की चौथी प्रत्याशी सूची, रीवा से नीलम मिश्रा लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
Rewa Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की बहुचर्चित रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने नीलम मिश्रा को बनाया अपना लोकसभा प्रत्याशी, कांग्रेस की चौथी प्रत्याशी सूची में सामने आया नाम

Rewa Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की बहुचर्चित रीवा लोकसभा सीट में कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. कांग्रेस ने इस बार महिला प्रत्याशी नीलम मिश्रा (Neelam Mishra Rewa) को लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाकर सामने खड़ा किया है. रीवा लोकसभा सीट (Rewa Loksabha Seat) का यह चुनाव इस बार नीलम बनाम जनार्दन होने वाला है. खास बात यह है कि भाजपा और कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशी एक ही विधानसभा सीट से आते हैं.
भाजपा ने इस लोकसभा सीट से अपने पुराने सांसद जनार्दन मिश्रा को ही फिर से जनता के सामने लाकर खड़ा कर दिया है. तो वहीं कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी नीलम मिश्रा (Neelam Mishra Rewa) को चुनावी मैदान में उतारा है. नीलम मिश्रा सेमरिया विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुकी हैं और वर्तमान में यह रीवा की 8 विधानसभा सीट में से कांग्रेस के कब्जे वाली एक विधानसभा सीट सेमरिया से विधायक अभय मिश्रा की पत्नी है.
पिछली बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने रीवा लोकसभा सीट (Rewa Loksabha Seat) से पूर्व सांसद स्वर्गीय सुंदरलाल तिवारी के पुत्र सिद्धार्थ तिवारी राज को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा था. सिद्धार्थ तिवारी लोकसभा चुनाव हार गए थे इसके बाद वह विधानसभा चुनाव दौरान टिकट न मिलने से नाराज होकर भाजपा में शामिल हो गए. इस बार कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को रीवा लोकसभा सीट की जनता के सामने लाकर खड़ा किया है.
भाजपा से जनार्दन मिश्रा का नाम सामने के बाद पूरी उम्मीद जताई जा रही थी कि कांग्रेस इस बार रीवा लोकसभा सीट से नीलम अभय मिश्रा (Neelam Abhay Mishra Rewa) को ही चुनाव लड़ाएगी और जैसा लोगों को उम्मीद थी वैसा ही हुआ. कांग्रेस ने अपनी चौथी प्रत्याशी सूची में रीवा लोकसभा सीट से नीलम मिश्रा का नाम सामने रखा है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 46 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की चौथी लिस्ट। pic.twitter.com/JnroTFK21c
— Congress (@INCIndia) March 23, 2024