Rewa Loksabha Election Result 2024: रीवा लोकसभा सीट से जनार्दन को मिला जनता का आशीर्वाद, इतने वोटो से हारी नीलम अभय मिश्रा
Rewa Loksabha Election Result 2024: रीवा लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव जीते जनार्दन मिश्रा, नीलम अभय मिश्रा को मिली करारी हार
Rewa Loksabha Election Result 2024: रीवा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा 193374 वोटो से जीत चुके हैं जनार्दन मिश्रा को 477459 वोट मिले हैं वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा को 2,84,085 वोट से संतोष करना पड़ा, नीलम अभय मिश्रा को 113374 मतों से करारी हार मिली है.
जनार्दन मिश्रा तीसरी बार रीवा लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं मतगणना शुरू होने के पहले राउंड से ही जनार्दन मिश्र लगातार आगे चल रहे थे और अब मतगणना समाप्त हो चुकी है जिसमें जनार्दन मिश्रा के सर पर जीत का ताज सज गया है.
ALSO READ: Indore Loksabha Election 2024: इंदौर ने बनाया इतिहास, BJP के शंकर लालवानी का NOTA से मुकाबला
जनार्दन मिश्रा पहली बार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव दौरान रीवा के सांसद बने थे और अब 2019 के बाद 2024 की लोकसभा चुनाव में भी उन्हें जीत मिली है, जनार्दन मिश्रा के द्वारा पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के आरोपी को बकवास कहा है.
ALSO READ: MP News: प्रबंधक और विक्रेताओं ने मिलकर कि खाद्यान्न की कालाबाजारी, 45.41 लाख रुपए का नोटिस जारी
दरअसल नीलम अभय मिश्रा के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रतिभा पाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए EVM पर सवाल खड़े किए थे, नीलम मिश्रा द्वारा कहा गया कि आखिर जनार्दन मिश्रा को कौन वोट देगा.