Royal Enfield Classic 350: मिल गया गजब का तरीका, बढ़ जाएगी बाइक की Mileage और Power
अगर आप Royal Enfield Classic 350 के माइलेज से परेशान है और बाइक में चाल और स्मूथ चाहिए तो उसके लिए एक गजब की तरकीब मिली है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Royal Enfield Classic 350: अगर आप के पास एक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है और आप उसके माइलेज और स्मूथ न चलने को लेकर काफी परेशान है तो आज आपको एक ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहा हूँ,
जिससे आपके बाइक की माइलेज तो बढ़ेगी ही साथ ही उसकी परफॉर्मेंस और तगड़ी हो जाएगी. पहले की तुलना में बाइक काफी स्मूथ हो जाएगी.
Royal Enfield Classic 350
घरेलू बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर भारतीय टूव्हीलर मार्केट की बात की जाए तो यह जिस कीमत में घरेलू बाजार में उपलब्ध है, उस कीमत में आने बाली बाइकों से तुलना करें तो,
इस बाइक की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. इस बाइक के शुरुआती मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 1.99 लाख रूपये है.
ALSO READ: ओला की पहली मोटरसाइकिल Ola Roadster X हुई लांच, मिल रही 501 किलोमीटर की रेंज
Royal Enfield Classic 350 के माइलेज और पॉवर बढ़ाने के टिप्स
अगर आपके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है. अगर आपकी बाइक बिल्कुल नई है तो जाहिर सी बात है कि यह बाइक स्मूथ चल रही होगी.लेकिन जैसे जैसे बाइक पुरानी हो जाती है वह थोड़ा जाम चलने लगती है, बाइक की चलने में स्मूथनेस खत्म हो जाती है,
ALSO READ: January 2025 Car Sales में इस महीने टाटा को मिला झटका, महिंद्रा की मौज,जानें सभी डिटेल
और आपकी बुलट 20-25 का माइलेज देती है. तो आज हम एक ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे बाइक की माइलेज और स्मूथनेस बढ़ जाएगी. जिसके लिए आपको अपनी बाइक में एक अच्छी क्वालिटी का Air Filter लगाना होगा.
जो आसानी से Flipkart या Amazon में मिल जाएगा. हालाकि यह थोड़ा महंगा जरूर है. जिसकी कीमत लगभग 5 से 6 हजार तक होगी. लेकिन इस फ़िल्टर के लगने के बाद आपके बाइक (Royal Enfield Classic 350) की पूरी चाल ही बदल जाएगी. और बाइक में अच्छा माइलेज तो मिलेगा ही साथ ही आपको बुलेट के पॉवर में भी फर्क समझ आएगा.
2 Comments