Samsung Galaxy S25 Ultra कब होगा Launch, कैसा होगा Design, जानें डिटेल
सैमसंग की पॉपुलर और फ्लैगशिप स्मार्टफोन S25 अल्ट्रा के लांच डेट का समय नजदीक आ रहा है ऐसे में काफी लोगों को इस फोन के बारे में जानने की उत्सुकता है. आइये जानतें हैं कि यह स्मार्टफोन (Samsung Galaxy S25 Ultra) कब लांच होगा. इसका डिजाइन और कैमरा कैसा होगा.
Samsung Galaxy S25 Ultra: सैमसंग की तरफ से आने बाला अल्ट्रा सीरीज की काफी चर्चा होती है. अब ज्यादातर ग्राहक ऐसे है जो आईफोन छोड़कर अल्ट्रा की तरफ मुड़ गए हैं. आपको बता दें कि अभी हाल ही में एप्पल ने अपने आईफोन 16 सीरीज (I Phone 16 Series) को लॉन्च किया है. जिसके बाद इस फोन के बारे में चर्चा तेजी से होने लगी. लेकिन अब सैमसंग का अपकमिंग स्मार्टफोन,
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की खबरों ने सभी की ध्यान अपनी तरफ कर लिया है. कंपनी भी इस फोन के लॉन्च को लेकर तैयारियों में जुटी है और जनवरी 2024 में इस फोन को लॉन्च भी किया जाने बाला है. आईये इस फोन (Samsung Galaxy S25 Ultra) के बारे में डिटेल से जानते हैं और यह भी जानेंगे कि यह फोन किस डेट को लॉन्च होगा, डिजाइन में क्या बदलाव किए जाएंगे और इसका कैमरा कैसा होगा.
ALSO READ: New I Phone 17 Series में मिलेगा बड़ा बदलाब, तगडे प्रोसेसर के साथ मिलेगें Advanced Features
Samsung Galaxy S25 Ultra डिजाइन
सैमसंग का अपकमिंग एस25 अल्ट्रा सीरीज के डिजाइन की बात करें तो मौजूदा अल्ट्रा सीरीज एक हैंडी फ़ोन नही था. कुछ लोगों को खासकर लड़कियों को इस फोन को लेकर चलने और इस्तेमाल करने में काफी मुश्किल होती थी. क्यों कि इस फोन की साइज बड़ी होने के साथ-साथ इसका कॉर्नर,
लोगों को थोड़ा परेशान करता था. लेकिन नया S25 अल्ट्रा का कॉर्नर राउंड सेप में होगा. इसके अलावा बाकी डिजाइन मौजूदा स्मार्टफोन की तरह ही होगा.
ALSO READ: Samsung S25 Ultra कब होगा लांच, जानिए मौजूदा मॉडल से कितना अलग होगा नया स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S25 Ultra कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा में आपको पहले की तरह ही 4 कैमरा का सेटअप मिलेगा जिसमे मेन कैमरा 200 मेगापिक्सल, 10 मेगापिक्सल 3X ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा आपको इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देखने को मिल सकता है.
Samsung Galaxy S25 Ultra लांच डेट
सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन S25 Ultra का लांच डेट नजदीक आ गया है और इसे लेकर खबरें भी काफी तेज हो गई है. कई सारे ग्राहकों को इस फोन का काफी इंतजार है. आपको बता दें कि Samsung Unpacked 2025 इंवेट 22 जनवरी को होगा, जिसमें इस नए अल्ट्रा सीरीज को लांच किया जा सकता है.
ALSO READ: New Samsung S25 Ultra की Launch Date आई सामने! इस दिन हो सकता है लांच
Samsung Galaxy S25 Ultra कीमत
S25 Ultra के कीमत की बात करें तो बेस मॉडल (12GB+256GB) या शुरुआती कीमत लगभग 98,000 रुपये तक हो सकती है.