Sidhi News: “कलयुग की कामधेनु गाय” बिना बच्चा जने साढ़े पांच साल दे रही 4-5 लीटर दूध
Sidhi Ki Kamdhenu Gay: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक ऐसी कलयुग की कामधेनु गाय मौजूद है जो 7 वर्ष की है लेकिन साढ़े पांच साल से बिना बच्चा जने दूध दे रही है
Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक ऐसी “कलयुग की कामधेनु गाय” मौजूद है जो बिना बच्चा जने ही लगभग साढ़े पांच साल से रोजाना 4 से 5 लीटर दूध दे रही है, आज के समय में जहां बच्चा जन्म देने के बाद भी गए ठीक से दूध नहीं दे रही है वहीं यह गाय रोजाना सुबह शाम दूध देती है. अब इसे लोग भगवान का चमत्कार मान रहे हैं लोगों ने इसका नाम कामधेनु गाय रख दिया है.
दरअसल सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल क्षेत्र अंतर्गत डमक पंचायत गांव निवासी आशुतोष तिवारी जो कृषि विस्तार अधिकारी के पद से रिटायर्ड होने के बाद एक गाय पाली जो वर्तमान में 7 वर्ष के उम्र की है, हैरानी की बात यह है कि यह गए जब 18 महीने की थी तब से दूध देना शुरू कर दिया और आज 7 वर्ष की होने के बाद बिना बच्चे को जन्म दिए लगातार 4 से 5 लीटर दूध दे रही है.
हिंदू धर्म में कामधेनु गाय का है विशेष महत्व
हिंदू धर्म में कामधेनु गाय का बेहद महत्व है कामधेनु गाय को कृपा बरसाने वाली गाय कहते हैं आर्थिक संकट से बचने के लिए लोग घर में कामधेनु गाय की मूर्ति भी रखते हैं, कहा जाता है कि कामधेनु गाय की मूर्ति के दर्शन करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और व्यक्ति तनाव और चिंता से मुक्त होता है कामधेनु गाय को सुख और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, ग्रंथो में भी कामधेनु गाय का विशेष उल्लेख मिलता है.
साहीवाल नस्ल की है यह गाय
कृषि विस्तार अधिकारी रहे आशुतोष तिवारी को गाय पालने का बेहद शौक है, नौकरी से रिटायर्ड होने के बाद 3 गायों को पालकर उनकी देखरेख कर रहे हैं. उनके पास दो साहीवाल नस्ल की गए हैं एक देसी गाय है, तीन गायों में से एक गाय ऐसी है जो बिना बच्चे को जन्म दिए ही लगातार 4 से 5 वर्षों से दूध दे रही है.
लोगों ने कहा भगवान का चमत्कार – Sidhi Ki Kamdhenu Gay
इस गाय को लोग भगवान का चमत्कार मान रहे हैं खबरें प्रसारित होने के बाद इस गाय को देखने के लिए लोग आशुतोष तिवारी के घर पहुंच रहे हैं, लोगों ने कहा यह गाय किसी चमत्कार से कम नहीं है आशुतोष तिवारी ने इस गाय का नाम कपिला रखा है.