MP News: एमपी में गूंजी खुशियों की किलकारी, दो येलो और एक वाइट टाइगर का हुआ जन्म
देश के ग्वालियर स्थित गांधी प्राणी उद्यान में मादा टाइगर दुर्गा ने तीन बच्चों को जन्म दिया है जिसमें से एक सफेद शेर है
MP News: मध्य प्रदेश में खुशियों की किलकारी गूंजी है क्योंकि ग्वालियर स्थित गांधी प्राणी उद्यान में रहने वाली मादा टाइगर दुर्गा ने तीन बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें से दो पीला और एक सफेद सावक है. तीन बच्चों के जन्म लेने की सूचना मिलने के बाद गांधी प्राणी उद्यान एवं एनिमल लवर्स लवर्स खुशी की लहर है डॉक्टर के मुताबिक तीनों सवाक स्वस्थ और सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
ALSO READ: MP Weather Forecast: बारिश से भीगेगा मध्य प्रदेश, मौसम विभाग ने 29 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
ग्वालियर स्थित गांधी प्राणी उद्यान देश के सबसे पुराने उद्यान में से एक है जहां अब बाघों की संख्या बढ़कर ना हो गई है, सब बड़ी बात यह है कि गांधी प्राणी उद्यान में 99% ब्रीडिंग सफल रही है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा के नए कमिश्नर बनाए गए बाबू सिंह जामोद, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
2 Comments