Business Newsसरकारी योजना

Royal Enfield Scram 440 हुई पेश, मिल रहा ज्यादा पावर और टॉर्क, जानें डिटेल

Royal Enfield ने अपने लाइनअप में एक और बाइक को पेश कर दिया जिसमें ज्यादा पावर के साथ-साथ ज्यादा टॉर्क भी दिया जा रहा है. Royal Enfield Scram 440 की डिलीवरी कब से शुरू होगी और अब कितनी पावर मिल रही है आइये जानतें हैं.

Royal Enfield Scram 440: लोकप्रिय दोपहिया निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक Scram 440 को पेश कर दिया है. इस बाइक में Himalayan 411 और Scram 411 में इस्तेमाल की गई चेसिस पर ही डिजाइन किया गया है.

इस बाइक की खासियत है कि यह बाइक पहले से ज्यादा पावर ऑफर कर रही है साथ ही इसमें टॉर्क भी ज्यादा मिलता है. रॉयल एनफील्ड इस बाइक की डिलीवरी कब से शुरू करेगा साथ ही इस बाइक (Royal Enfield Scram 440) में कितनी पावर मिलती है, आइये जानतें हैं.

Royal Enfield Scram 440 डिजाइन

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 के डिजाइन की बात करें तो यह बाइक Scram 411 जैसा ही डिजाइन आफर करती है. इस बाइक में केवल एलईडी हेडलाइट के साथ सिर्फ नया फंकी कलर स्कीम दिया गया है. इसके अलावा Royal Enfield Scram 440 में स्क्रैम 411 के जैसा ही बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है. इसके अलावा पतला टेल सेक्शन इस बाइक को काफी अट्रैक्टिव लुक देता है.

ALSO READ: Used Bike in Delhi: दिल्ली में यहां मिलती है सेकंड हैंड बाइकों का शानदार कलेक्शन

Royal Enfield Scram 440 इंजन

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 443 cc का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 25.4 PS की पावर और 34 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. Royal Enfield Scram 440 के इंजन मे 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.

ALSO READ: Bike Care Tips: बाइक में चाहिए माइलेज और रखना है सालो साल नई तो अपनाये ये टिप्स

 Royal Enfield Scram 440 कीमत

हाल फिलहाल रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 की कीमत का अभी कोई भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि इस नई बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.30 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है. इस बाइक के कीमत का खुलासा जनवरी 2025 में डिलीवरी के दौरान ही बताया जाएगा.

ALSO READ: Top 10 Cheapest Bikes In India 2024: भारत में बिकने वाली 10 सबसे सस्ती बाइक्स जो अच्छे माइलेज के साथ जीत रही करोड़ लोगों का दिल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!