Ola Electric Bike Roadster pro: इस बाइक में मिलती है 194 की टॉप स्पीड और 579 KM तक की रेंज, जानिए कीमत
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने बाली कंपनी ओला ने अपनी पहली तीन इलेक्ट्रिक बाइकों को लांच कर दिया है. इन तीनो बाइकों के टॉप मॉडल में अच्छी खासी 579 किलोमीटर तक कि रेंज मिलती है. आइये इसके बारे में जानतें हैं.
Ola Electric Bike Roadster pro: अब तक भारत मे इलेक्ट्रिक स्कूटर वनाने बाली कंपनी ओला ने अभी हालहि में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया है.ओला के इन बाइकों की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और, टॉप वैरिएंट की कीमत 2.49,999 रुपये,
एक्स-शोरूम है. ओला के इन इलेक्ट्रिक बाइकों में 200 किलोमीटर की रेंज से लेकर आपको 579 किलोमीटर तक कि रेंज देखने को मिलेगी. जो इसकी सबसे खास बात है.इन तीनो बाइकों का डिजाइन काफी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक हैं और काफी ज्यादा फीचर्स से लैस होगी यह इलेक्ट्रिक बाइक.
आइये इन तीनो बाइक की रेंज जानतें हैं और साथ मे कीमत और टॉप स्पीड की भी चर्चा करेंगें.
ALSO READ: Best Mileage Car: 35 का माइलेज देने बाली इस कार से कमाएं हर महीने 30-40 हजार रुपये, जानें कीमत
Ola Electric Bike Range:
ओला ने अपनी बाइकों को भारत मे लांच कर दिया है. और इन बाइकों के रेंज की बात करें तो सबसे बेस मॉडल Ola Roadster X में तीन तरह के बैटरी पैक दिए गए है. जिसमे आपको अधिकतम 200 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है.
Ola Roadster में 240 किलोमीटर की अधिकतम रेंज मिलती है. लेकिन इसके टॉप वेरिएंट Ola Roaster Pro में अधिकतम 579 किलोमीटर की रेंज मिलती है जो काफी ज्यादा है.
Ola Electric Bike Price
ओला के तीनों बाइकों की अब कीमत जान लेते हैं
ओला की बाइकों का बेस मॉडल Roadster X मे 3 तरह की बैटरी पैक दिया गया है. जिनकी कीमत क्रमशः 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये एक्स-शोरूम है.
Ola रोडस्टर में भी तीन तरह के बैटरी पैक दिए गए हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 1,04,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,39,999 रुपये एक्स-शोरूम है.
OLA इलेक्ट्रिक बाइक का टॉप वैरिएंट Roadster Pro में सिर्फ 2 बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है जिनकी कीमत 1,99,999 रुपये एक्स-शोरूम और 2,49,999रुपये एक्स-शोरूम है.
ALSO READ: Mahindra thar roxx price: भारत मे लांच हुई महिंद्रा की यह एसयूवी, जानिए सभी वैरिएंट्स की कीमत
Ola Electric Bike रेंज और टॉप स्पीड
रोडस्टर X में अधिकतम 200 किलोमीटर की रेंज और 124 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है और वही रोडस्टर में 240 किलोमीटर की रेंज और टॉप स्पीड (Ola Electric bike top speed ) लगभग रोडस्टर X के जैसी ही मिलती है. अब सबसे ज्यादा रेंज बाले टॉप वैरिएंट की बात करतें हैं तो,
Ola Electric Bike Roadster Pro में 579 किलोमीटर तक की रेंज और 194 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है. जो काफी ज्यादा है. अगर टॉप वैरिएंट के कीमत की बात करें तो Ola रोडस्टर प्रो की कीमत 2 लाख रुपये से लेकर 2.50 लाख रुपये एक्सशोरूम है.
ALSO READ: Ola Electric Bikes: ओला ने लांच की तीन नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत रेंज और टॉप स्पीड
अगर बेस मॉडल के कीमत की बात करें तो 75 हजार रुपये एक्स-शोरूम इसकी शुरुआती कीमत हैं. और इसका सबसे ज्यादा रेंज बाले वैरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. और यह इसका सबसे वैल्यू फ़ॉर मनी बाला वैरिएंट है.
2 Comments