नौकरी

Anganbadi Bharti 2024: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति की आयु सीमा में बड़ा बदलाव, न्यूनतम योग्यता में भी हुआ परिवर्तन

Anganbadi Bharti 2024: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति की आयु सीमा 10 साल घटा दिया गया है इसी के साथ ही योग्यता में भी संशोधन का आदेश जारी किया गया है

Anganbadi Bharti 2024: राज्य शासन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के चयन एवं नियुक्ति के लिए आयु और योग्यता में संशोधन कर दिया है. दोनों की न्युनतम योग्यता 12वीं कर दी गई है. आयुसीमा 10 साल कम करते हुए 35 वर्ष कर दी है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चयन (Anganbadi Bharti 2024) व नियुक्ति के लिए न्युनतम शैक्षणिक योग्यता में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. यह पूर्व की तरह हायर सेकंडरी उत्तीर्ण ही रखी गई है. इसी तरह उच्च शैक्षणिक योग्यता पूर्व की तरह स्नातक रखी गई है, लेकिन आंगनबाड़ी सहायिका के लिए न्युनतम शैक्षणिक योग्यता को भी हायर सेकंडरी उत्तीर्ण कर दिया गया है. पूर्व में यह 5वीं उत्तीर्ण रही है. इसके साथ ही इनकी उच्च शैक्षणिक योग्यता को स्नातक कर दिया गया है.

MPESB जेल प्रहरी और फॉरेस्ट गार्ड का परीक्षा परिणाम जारी, esb.mp.gov.in पर जाकर कर सकते हैं चेक

आयुसीमा भी बदली – Anganbadi Bharti 2024

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका की निर्धारित आयु सीमा में भी परिवर्तन का आदेश जारी किया गया है इसके बाद अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका की निर्धारित आयु सीमा पूर्व में 18 से 45 वर्ष तय थी. इसे बदल कर अब 18 से 35 वर्ष कर दिया गया है.

Agniveer Bharti: मध्य प्रदेश में अग्निवीर योजना को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब कॉलेज में ही चयन के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग

शेष नियुक्ति निर्देश यथावत रहेंगे

आयुक्त महिला बाल विकास विभाग सूफिया फारुखी ने जारी आदेश में कहा है कि आयुसीमा और योग्यता के अलावा नियुक्ति संबंधी शेष नियम निर्देश यथावत रहेंगे. पूर्व से कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए नियुक्ति के नए निर्देश लागू नहीं होंगे.

Agniveer Bharti: मध्य प्रदेश में अग्निवीर योजना को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब कॉलेज में ही चयन के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!